रिपोर्ट-जुगल कलाल
डुंगरपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में पहले नंबर पर आते हैं. हालांकि, उनके आलोचक भी काफी हैं. लेकिन, समर्थकों की संख्या ज्यादा है. ऐसी ही एक मोदी समर्थक हैं डूंगरपुर की एक आदिवासी महिला. ये महिला पीएम की इतनी बड़ी फैन है कि इन्होंने अब पीएम मोदी के नाम पर चाय की दुकान खोली है. महिला का दावा है कि उन्होंने पीएम मोदी के आत्मनिर्भर वाले भाषण से प्रेरित होकर चाय की दुकान खोली है और दुकान का नाम ‘मोदी चाय’ रखा है.
रघुनाथपुरा गांव में रहती हैं गोर
मोदी चाय के नाम से दुकान खोलने वाली गोरी डूंगरपुर के रघुनाथपुरा गांव की रहने वाली हैं. गोरी आहारी एक साल पहले तक घर गृहस्थी संभालती थी. गोरी बताती हैं कि वे अक्सर पीएम मोदी के भाषण फ़ोन और टीवी पर देखती थी. एक दिन प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर वाला भाषण सुना और उससे प्रेरित होकर चाय की दुकान खोलने की सोची. इसके बाद परिवार वालों से चर्चा कर उन्होंने चाय की दुकान खोली. गोरी बताती हैं कि वे पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हैं. इसलिए, उन्होंने अपनी चाय की दुकान का नाम पीएम के नाम पर रख दिया.
गोरी दुकान पर चाय, कुल्हड़ चाय और कॉफी बेचती हैं. आज गोरी चाय बेचकर अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं. गोरी ने चाय की दुकान के बोर्ड पर मोदी के फोटो के साथ लिख रखा है कि ‘बैठ जाता हूं मैं वहां, चाय बन रही है जहां’. गोरी आहारी बताती हैं कि मोदी चाय के नाम से दुकान देख व यहां से गुजर रहे लोग एक बार यहां ज़रूर रुकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dungarpur news, Rajasthan news