के कांग्रेस के प्रचार अभियान मे जान फूंकने गुरुवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष
में दूसरी बड़ी रैली में शिरकत की. रैली को संबोधित करते हुए राहुल कहा कि चुनाव में कांग्रेस का कार्यकर्ता ही टिकट तय करेगा. उन्होंने कहा, पैराशूट उम्मीदवारों की रस्सी मैं खुद काटूंगा. राहुल गांधी ने इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर भी तीखे हमले किए. उन्होंने नोटबन्दी और विजय माल्या को लेकिर केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच पर महिला नेताओं की गैर मौजूदगी पर भी सवाल उठाए. उन्होंने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे से कहा कि मुझे चुनावों में महिला उम्मीदवार नजर आनी चाहिए, मंच पर केवल 2 ही महिला नेता हैं, यह ठीक नहीं है, महिला नेताओं की संख्या बढ़नी चाहिए.
इससे पहले राहुल इस रैली में शामिल होने के लिए तय समय पर उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे और एयरपोर्ट पर ही प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मंत्रणा की. यहां से हेलीकॉप्टर के जरिए डूंगरपुर के सागवाड़ा के लिए रवाना हुए. हालांकि जनसभा के मंच से पहले राहुल गांधी गायत्री मंदिर पहुंचे जिसका उनके पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में जिक्र नहीं था. इस दौरान पायलट और गहलोत भी उनके साथ रहे. कांग्रेस ने इस रैली में 3 लाख की भीड़ जुटाने का दावा किया है.
सागवाड़ा में कांग्रेस की इस संकल्प महारैली में राहुल गांधी के साथ प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, सीपी जोशी, सांसद रघु शर्मा, डॉ. करण सिंह यादव, सुभाष महरिया, महादेवसिंह खंडेला, उपनेता प्रतिपक्ष रमेश मीणा सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. राहुल के संबोधन से पहले रैली को संबोधित करते हुए सांसद रघु शर्मा ने कहा कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है. राजस्थान में अलोकतांत्रिक सरकार है और ऐसी सरकार का गौरव यात्रा निकालना बेशर्मी है. राजस्थान की जनता बीजेपी को इन चुनावों में करारी मात देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 20, 2018, 13:36 IST