होम /न्यूज /राजस्थान /Ram Navami 2023: यहां निकली 4 KM लंबी शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से बरसाए 600 KG फूल, देखें Video

Ram Navami 2023: यहां निकली 4 KM लंबी शोभायात्रा, हेलीकॉप्टर से बरसाए 600 KG फूल, देखें Video

X
राम

राम भक्तो की भीड़ 

Dungarpur News: रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा पर हेलीकॉप्टर से गुलाब के फूल बरसाए गए. इस दौरान 600 किलो गुलाब के फूलो ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: जुगल कलाल

डूंगरपुर: रामनवमी पर डूंगरपुर शहर राममय हो गया. यहां राम जन्मोत्सव के बाद बादल महल से भगवान राम की शोभायात्रा निकली तो हजारों लोगों का हुजूम सड़क पर उमड़ पड़ा. भक्ति गीतों व बैंड की धुनों के बीच भगवा साफा-बाना पहन व हाथ में भगवा ध्वज लेकर लोग उत्साह से शोभायात्रा में शामिल हुए.  करीब 4 किलोमीटर लंबी शोभायात्रा में जगह-जगह पुष्प वर्षा हुई. नासिक के बैंड की धुन और हेलीकॉप्टर की पुष्पवर्षा ने शोभायात्रा की शोभा को और बढ़ा दिया.

50 से ज्यादा डीजे व बैंड शामिल
शोभायात्रा में 50 से ज्यादा डीजे शामिल हुए. वहीं, नासिक के विशेष बैंड के अलावा कई बैंड भी शोभायात्रा में भक्ति गीतों से समां बांधते रहे. यात्रा बादल महल से रवाना होते हुए शास्त्री कॉलोनी, तहसील चौराहा, सोनिया चौक होते हुए पूरा पुराना शहर घूमते हुए वापस बादल महल पहुंची. वहीं, शोभा यात्रा में 30 बग्गिया व 60 घोड़े शामिल हुए और जीवंत झांकियां शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र बने.

4 किलोमीटर लगी लंबी क़तार
इस बार की शोभा यात्रा डूंगरपुर के लिए ऐतिहासिक रही. शहर के 4 किलोमीटर तक राम भक्तों की भीड़ लग गई. जहां देखो वहां सिर्फ़ हाथों में भगवा लिए लोगों नज़र आ रहे थे. जानकारों की माने तो इस बार डूंगरपुर में 40 हज़ार के आस पास लोगों शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत हुआ और रास्ते रैली की वजह जाम रहे.

600 किलो फूलों हेलीकॉप्टर से हुई बरसात
शोभायात्रा में गुलाब के फूलों की हेलीकॉप्टर से बरसाए गए. इस दौरान 600 किलो गुलाब के फूलों की बरसात की गई. गुलाब के फूलों की आसमान से बरसात से देख लोगों फोन से वीडियो बनाने लगे गए. डूंगरपुर में ऐसा पहली बार हुआ जब रामनवमी पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बरसात की गई. वहीं, शोभा यात्रा में अचानक मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया और आसमान से बारिश की बूंदे गिरने लगीं. बारिश के साथ राम भक्त नाचते गाते नजर आए.

Tags: Dungarpur news, Rajasthan news, Ram Navami

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें