रिपोर्ट: जुगल कलाल
डूंगरपुर. ‘राइट टू हेल्थ बिल’ को विधानसभा में पेश किए जाने के विरोध में देशव्यापी हड़ताल डूंगरपुर में पूरी तरह बेअसर दिखाई दी. मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर की ओर से संचालित हरिदेव जोशी सामान्य अस्पताल में आम दिनों की तरह व्यवस्था सामान्य रही. सुबह नौ बजे सभी डॉक्टर्स और रेजिडेंट अस्पताल पहुंचे और आउटडोर में बैठ गए. कतार में लगे मरीजों को भी देखा. इधर, रिसेप्शन काउंटर पर भी पर्ची कटवाने को लेकर मरीजों की भीड़ लगी थी. मेडिसिन, सर्जरी, नेत्र, ईएनटी सहित आईसीयू में आउटडोर निपटाने के साथ ही डॉक्टर्स राउंड पर भी दिखे.
आईसीयू में संभावित हड़ताल को देखते हुए अतिरिक्त व्यवस्था की गई थी, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी पेश नहीं आए. अस्पताल में विशेष रूप से एक्सरे, लेबोरेट्री जांचों सहित स्त्री रोग की एमसीएच विंग और बच्चों के वार्ड में डॉ. मुस्तैद दिखाई दिए. मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर महेश पुकार और अस्पताल सुप्रीडेंट डॉ. महेंद्र डामोर सुबह से ही संभावित कार्य बहिष्कार को देखते हुए अलर्ट मोड पर थे. इधर, तमाम ऑपरेशन भी सुचारू रूप से शुरू हुए.
सुबह से ही डॉ. पुकार और डॉ. महेंद्र अस्पताल की तमाम विंग के लगातार राउंड करते दिखाई दिए. हालांकि, डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर इंडोर में भर्ती मरीजों और तीमारदारो में डर का माहौल था. जो समय पर डॉक्टर्स के पहुंचने से दूर हो गया. वही इमरजेंसी सेवाए भी आम दिनों की तरह सुचारू रूप से चलती रहीं.
.
Tags: Doctors strike, Dungarpur news
Best Time To Measure Weight: दिन में इस वक्त नापें अपना वजन, परफेक्ट नंबर लगेगा पता, वेट लॉस में मिलेगी मदद
आज सुपरहिट होतीं तारा सुतारिया, अगर न की होतीं इतनी बड़ी गलती, 1 भूल से चल पड़ी कियारा आडवाणी की गाड़ी
WTC Final में रोहित शर्मा 1 साथ बनाएंगे कई रिकॉर्ड, इंग्लैंड में दमदार प्रदर्शन, अकेले ही पलट देंगे मैच!