जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के उपजे हालात को देखते हुए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके लिए प्रदेश सरकार 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च करेगी. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है.
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,355 नए संक्रमित केस मिले हैं. वहीं 74 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. इन आंकड़ों को मिला कर राजस्थान (Rajasthan) में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,616 हो गई है. वहीं कुल मामले अभी तक पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. वहीं मौत की संख्या 3527 हो
राजस्थान में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,355 नए संक्रमित केस मिले हैं. वहीं 74 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है. इन आंकड़ों को मिला कर राजस्थान (Rajasthan) में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,27,616 हो गई है. वहीं कुल मामले अभी तक पांच लाख के करीब पहुंच गए हैं. वहीं मौत की संख्या 3527 हो गई है.
इससे एक दिन पहले राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 15358 नए मामले सामने आए थे. गुरुवार को यह संख्या 14668 थी. यानी शुक्रवार को पूरे प्रदेश में गुरुवार के मुकाबले 690 मामले ज्यादा आए. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 64 लोगों की जान ली थी, गुरुवार को 59 मौतें हुई थीं.
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए आज से स्वास्थ्य भवन में 24 घंटे के लिए हेल्प डेस्क शुरू की जा रही है. इसका हेल्पलाइन नंबर 2225624, 2225000 है. इन नंबरों पर इलाज में आ रही किसी भी कठिनाई का निवारण किया जाएगा. इसकी जानकारी चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Ashok Gehlot, Corona vaccine, Jaipur news
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 17:28 IST