राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में दूल्हे ने टीके में मिले 11 लाख रुपए लौटा दिए और सिर्फ एक रुपए और नारियल से रस्म पूरी की. जिसके बाद शादी का मंडप तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. उधर बिना दहेज शादी करने पर क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात रघुवीर और गीता की शादी भादरा के एक मैरिज गार्डन में चल रही थी. इस दौरान दुल्हन पक्ष की ओर से शादी में 11 लाख रुपये शगुन के रूप में थाली में रखा गया. दुल्हे के दादा सोहनलाल बैनिवाल ने पैसे लौटाते हुए शगुन के रूप में मात्र एक रूपया और नारियल ही स्वीकार किया. रुपए लड़की के ताऊ लक्ष्मी नारायण कस्वां को वापस लौटा दिया गया.
बता दें कि शादी में किसी भी तरह का सामान,गाड़ी व अन्य सामान भी दहेज के रूप में नहीं लिया गया. बिना दहेज शादी करने पर क्षेत्र के लोगों ने क्षेत्रीय वन अधिकारी राजकुमार बैनिवाल की प्रशंसा की. लोगों का कहना है कि इससे प्रेरित होकर आने वाले दिनों में और भी बिना दहेज की शादियां देखने को मिलेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2019, 07:50 IST