राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री एवं सिरोही के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र राठौड़ बुधवार को आबूरोड दौरे पर रहे, जहां उन्होंने पंचायत समिति सभागर में जिले की समीक्षा बैठक ली.
मंत्री जिले के अधिकारियों से विकास कार्य का फीडबैक लिया. साथ ही आपका जिला आपकी सरकार के तहत मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देश पर अमल को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली.
वहीं बैठक के दौरान आबूरोड पंचायत समिति प्रधान लालाराम गरासिया अपने समर्थकों के साथ मंत्री से मिलने के लिए सभागार पहुंचे, जहां पुलिस ने उन्हें मिलने से रोक दिया. इसके बाद पुलिस और आबूरोड पंचायत समिति प्रधान के हल्की तकरार भी हुई.
बैठक में जिला प्रमुख पायल परसराम पुरीया, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण, पुलिस अधीक्षक सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के बाद क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री को ज्ञापन सौपा. कांग्रेस ने भी अम्बाजी रोड के निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा.
वहीं आबूरोड पहुंचने पर भाजपाइयों ने चिकित्सा मंत्री का रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया. इस दौरान यूआईटी चेयरमौन सुरेश कोठारी, नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश सिंदल सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sirohi news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2016, 16:40 IST