सिरोही की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर होने के अब आसार देखने को मिल रहे हैं.
लम्बे समय से रिक्त पड़े डॉक्टरों के पदों को भरने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है, जिसके तहत प्रथम चरण में 21 डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे जिसमें 12 डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया.
इसके बाद गत रात्रि में जारी एक और सूची में 18 डॉक्टरों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए हैं. दोनों सूचियों का मिलान करें तो 39 डॉक्टर जिला मुख्यालय के अस्पताल में लगाए गए हैं, जिससे अब जिला अस्पताल की बदहाल स्थित में सुधार के आसार नजर आ रहे हैं.
आपकों बता दे कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी लगाई थी जिसे लेकर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से जबाब-तलब किया था. जिससे पूर्व में सरकार ने डॉक्टरों की नियुक्तियां करना शुरू कर दी.
अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले दिनों में इन नियुक्तियों के बाद क्या सिरोही जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई सुधार आता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 02, 2016, 21:58 IST