सिरोही में आसमान में बिजली चमकने और बादलों की गर्जना के साथ गुरुवार को एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई.
मानसून की दस्तक के साथ जिलेभर के कई हिस्सों में लगातार रुक-रुक के बारिश हो रही है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. हालांकि बारिश के रुकने के साथ ही तापमान में कमी आई है और उमस के बढ़ने लगी, जिससे लोगों का हाल-बेहाल हो रहा है.
मगर, फिर से बारिश के दौर ने मौसम में ठंडक घोल दी. जिले के आबूरोड और मंडार समेत आसपास गांवों में एक घंटे से ज्यादा बारिश होने से नदी नालों में पानी की आवक बढ़ गई है.
जिला मुख्यालय पर हुई झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी बहने लगा और कई जगह पर पानी का भराव भी हुआ है. पर्यटन स्थल माउंट आबू की बात करें तो बारिश के इस मौसम का लोगों ने जमकर लुप्त उठाया और सवेरे वादियां धुंध और बादलों से ढकी होने से मनभावन मौसम ने पर्यटकों को खासा आकर्षित किया.
गौरतलब है कि राजस्थान में मानसून फीका पड़ गया है, जिसकी वजह से राज्य में अब धीरे-धीरे फिर तापमान बढ़ने लगा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Sirohi news
FIRST PUBLISHED : June 30, 2016, 20:29 IST