होम /न्यूज /राजस्थान /Kota News : राजस्थान के इस अस्पताल में होता है आग से दर्द कम करने का उपचार

Kota News : राजस्थान के इस अस्पताल में होता है आग से दर्द कम करने का उपचार

डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मिश्रित धातु से बनी शलाका द्वारा शरीर के दर्द वाले हिस्से पर विशेष ऊर्जा देकर राहत दिलाने ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: शक्तिसिंह


कोटा.
कोटा की थर्मल कॉलोनी सकतपुरा में स्थित नवीन राजकीय आयुर्वेद औषधालय प्रदेश का पहला ऐसा सरकारी अस्पताल है, जहां आयुर्वेद की अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति से मरीजों का उपयार किया जाता है. इस अस्पताल में हडिड्यों से संबंधित दर्द का निशुल्क उपचार किया जाता है. इस अस्पताल में अग्निकर्म चिकित्सा पद्धति की अलग से विंग स्थापित की गई है. यहां काफी लोग भी उपचार कराने पहुंच रहे हैं.

क्या होती है अग्नि कर्म चिकित्सा पद्धति
अग्निकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. चंद्रेश तिवारी ने बताया की अग्निकर्म गर्दन, कमर, घुटने जोड़ों के दर्द,स्लिप डिक्स, सिर दर्द आदि का उपचार किया जाता है. विभिन्न प्रकार के दर्द में यह अग्निकर्म चिकित्सा अत्यंत प्रभावी सिद्ध होती है और तत्काल ही लाभ प्रदान करती है.इस विधि के प्रयोग से किसी तरह का कोई नुकसान शरीर में नहीं पहुंचता. अधिकांश लोगों को इस पद्धति की के बारे में जानकारी नहीं है. इसलिए वह दर्द से लंबे समय तक जूझते हैं. जोड़ों के दर्द में अग्निकर्म बहुत उपयोगी है.

डॉ. तिवारी ने बताया कि इस विधि में उपयोग में लिए जाने वाली पंच लोह शलाका, जो कि सोना चांदी तांबा और लोहा द्वारा निर्मित होती है, से दर्द वाली जगह पर सिकाई की जाती है.अगर अधिक दर्द हो तो प्रतिदिन अथवा कम दर्द होने पर सप्ताह में एक या 2 दिन इस विधि को अपनाया जाता है.

इस तरह करते हैं उपचार
डॉ. प्रतिभा सिंह ने बताया कि मिश्रित धातु से बनी शलाका द्वारा शरीर के दर्द वाले हिस्से पर विशेष ऊर्जा देकर राहत दिलाने की सदियों पुरानी तकनीक है, जिसे अग्निकर्म कहा जाता है.यह शरीर की विभिन्न मांसपेशियों और उनके विकारों को दूर करने के लिए उपयोगी है. इसके उपचार करने पर मरीज को किसी भी तरह का कोई कष्ट महसूस नहीं होता.

15 हजार से अधिक लोगों का कर चुके उपचार
अग्निकर्म विशेषज्ञ डॉ. चंद्रेश तिवारी ने बताया कि वे पिछले 15 वर्षों से अग्निकर्म चिकित्सा से उपचार कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने अग्निकर्म चिकित्सा के जरिए 15,000 से अधिक रोगियों का उपचार किया है.

Tags: Kota news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें