जयपुर. राजस्थान में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. यहां पर अधिकांश सरकारी नौकरियों में साक्षात्कार खत्म करने का फैसला लिया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS समेत 4 सेवाओं को छोड़कर अब सभी भर्तियों में इंटरव्यू को खत्म कर दिया है. मु्ख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि ”44 सेवा नियमों में संशोधन करते हुए साक्षात्कार को पूर्णतः समाप्त करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है.
उक्त सेवा नियमों के अंतर्गत आने वाले पदों के लिए आयोग/बोर्ड/नियुक्ति प्राधिकारी द्वारा की जाने वाली भर्तियों में अब अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा.” बता दें कि राज्य सरकार द्वारा भर्तियों में पारदर्शिता लाने और साक्षात्कार को लेकर अभ्यार्थियों की शंकाओं को दूर करने के लिए नियमों में बड़ा संशोधन कर यह फैसला लिया गया है. हालांकि अभी भी 4 सेवाओं में साक्षात्कार जारी रहेगा.
सीएम अशोक गहलोत ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”ऐसे 4 सेवा नियमों में भी साक्षात्कार जारी रखने का निर्णय लिया गया है, जिनमें कार्य प्रकृति के कारण संवाद कौशल की आवश्यकता होती है. इन सेवाओं में शामिल होने वाले अभ्यार्थियों का साक्षात्कार जारी रहेगा. राज्य सरकार द्वारा उच्च स्तरीय विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है. इसके बाद इन नियमों में संशोधन किया गया है”. वहीं इन परीक्षाओं में भी साक्षात्कार में अंकों का वेटेज अधिकतम 10 प्रतिशत ही होगा.
राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम 1999 में साक्षात्कार के प्रावधान वाले पदों एवं कुछ विशिष्ट सेवा नियमों में साक्षात्कार जारी रखने का फैसला लिया गया है. बता दें कि बीते 10 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निवास पर मंत्रीमडल की बैठक ली गई थी. इस बैठक में भर्ती परीक्षाओं से साक्षात्कार खत्म करने का निर्णय लिया गया था. अब इसको लेकर सरकार आधिकारिक रूप से स्वीकृति दे दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ashok Gahlot, Rajasthan news