जयपुर. राजस्थान में कोरोना के आंकड़े डराने लगे है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 13398 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जयपुर शहर में 3310 नए पॉजिटिव मिले. इस तरह से राज्य में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 74561 हो गए हैं. हालांकि राहत की खबर यह है कि कोरोना से पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 8213 ठीक हुए हैं. चिंताजनक बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 12 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जयपुर में 3, जोधपुर-बीकानेर में 2-2 लोगों की मौत कोरोना महामारी से हुई है.
श्रीगंगानगर में कोरोना ने आज तिहरा शतक लगाया है. शहर में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए. 112 कोरोना संक्रमित रिकवर हुए. श्रीगंगानगर में कोरोना एक्टिव रोगियों की संख्या 1121 हो गई है. जिला प्रशासन ने आमजन से कोरोना गाइडलाइन के पालना की अपील की है.
बात भरतपुर की करें तो जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज जिले में कोरोना के नए 421 संक्रमित रोगी मिले. प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है लेकिन लोगों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है.
कोटा जिले में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत हुई है. नए साल में कोरोना से यह पहली मौत
है. वही आज 429 नए मरीज मिले. जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 3145 हो गया है.
करौली जिले में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. जिले में मिले 114 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. कल 105 कोरोना मरीज मिले थे. जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है.
चिकित्सा विभाग संक्रमितों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री जुटा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Rajasthan Covid 19, Rajasthan news