जयपुर. कोरोना का संक्रमण अब राजस्थान (Rajasthan) में हर पल के साथ तेजी से बढ़ता दिख रहा है. नतीजा ये कि पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो राजस्थान में 121 लोगों ने इस संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया. वहीं 16089 नए संक्रमित मरीज सामने आए. मौत के आंकड़ाें पर ध्यान दिया जाए तो सबसे ज्यादा जोधपुर में 22, जयपुर में 21 और उदयपुर में 14 लोगों ने दम तोड़ दिया है. अब राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 155182 हो गई है.
संक्रमित मरीजों के मिलने के आंकड़ाें को देखा जाए तो जयपुर 3289, जोधपुर 2924, अलवर 1358, कोटा 701, सीकर 750, अजमेर 630 रोगी मिले हैं. वहीं एक राहत की खबर ये है कि पिछले 24 घंटों में 7 हजार 426 लोगों ने इस संक्रमण को मात दी है.
हालांकि राजस्थान में भी कोरोना संक्रमितों के मामले मिलने में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कुछ कमी जरूर दिखी. सोमवार को राजस्थान में 16,438 नये मामले सामने आये थे. हलांकि दम तोड़ने वालों की संख्या 84 ही थी जो मंगलवार को बढ़ कर 121 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार को जयपुर में 2878, जोधपुर में 1711, अलवर में 1621, उदयपुर में 668, कोटा में 955, सीकर में 778, पाली में 794, राजसमंद में 601, बीकानेर में 683, भीलवाड़ा में 701, बांसवाड़ा में 605 और अजमेर में 640 नये मरीज सामने आये हैं. विभाग के अनुसार प्रदेश में इस दौरान 6416 मरीज ठीक हुए हैं, इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3,80,550 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
वहीं, सोमवार को जयपुर में 11, जोधपुर में 15, उदयपुर में 13, बीकानेर में छह, कोटा में पांच, सीकर में चार, पाली-झालावाड़ में तीन-तीन, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, नागौर, राजसमंद, में दो-दो मरीजों की मौत हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona, Corona Update, COVID 19, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 19:15 IST