देश और दुनिया में कोविड-19 (COVID-19) का कहर बढ़ता ही जा रहा है. इस जानलेवा वायरस से शनिवार तक दुनियाभर में एक लाख 46 हजार 291 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं राजस्थान में भी कोविड-19 (COVID-19) का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है. राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को कोविड-19 (COVID-19) के 122 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. इससे राज्य में कोविड-19 से ग्रस्त कुल मामलों की संख्या 1351 हो गई है. जयपुर (Jaipur) में कोरोना वायरस से ग्रस्त 4 लोगों की शनिवार को मौत हो गई. अजमेर में 3, बांसवाड़ा में 1, भरतपुर में 42, जयपुर में 25, जैसलमेर में 1, जोधपुर में 26, टोंक में 2, नागौर में 17 और कोटा में 5 नए मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.
राजस्थान में कोरोना वायरस से संक्रमितों के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 60 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन लागू है और अनेक थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक कोरोना वायरस से 14378 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं. इस वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 1991 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 18, 2020, 22:51 IST