होम /न्यूज /राजस्थान /Jaipur Firing Case: इनामी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की बहन गिरफ्तार, सोशल मीडिया अकाउंट करती थी ऑपरेट

Jaipur Firing Case: इनामी गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की बहन गिरफ्तार, सोशल मीडिया अकाउंट करती थी ऑपरेट

गैंगस्‍टर रितिक बॉक्‍सर की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

गैंगस्‍टर रितिक बॉक्‍सर की बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

G Club Firing Case: जयपुर के जी क्लब फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी ग ...अधिक पढ़ें

विष्णु शर्मा

जयपुर. शहर के जवाहर सर्किल इलाके में 5 करोड़ रुपए की रंगदारी वसूलने के लिए जी क्लब के बाहर हुई फायरिंग केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर रितिक बॉक्सर की सगी बहन सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में उस होटल संचालक का नाम भी शामिल है, जिसने क्लब पर फायरिंग करने आए शूटर्स को बिना आईडी ठहराने के एवज में गैंग के सदस्यों से मोटी रकम ली थी. इसके अलावा एक अन्य युवती भी शामिल है, जो कि जोधपुर के एक आदतन बदमाश की गर्ल फ्रेंड है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि एक लाख रुपए के ईनामी बदमाश रितिक बॉक्सर की बहन लवीना ठाकुरवानी अपने मोबाइल हैंडसेट से रितिक का सोशल मीडिया अकाउंट ऑपरेट करती थी. वारदात के बाद लवीना ने भी रितिक के अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी.

डीसीपी पूर्व डॉक्टर राजीव पचार के मुताबिक जी क्लब पर फायरिंग करने वाले चारों शूटर्स मानसरोवर स्थित होटल कृष्णा प्राइड में ठहरे थे. होटल का संचालक गिरफ्तार आरोपी रामचंद्र सिंह है. पूछताछ में सामने आया कि होटल संचालक रामचंद्र सिंह को उसके परिचित रोहन पासवान ने फोन कर शूटर्स को बिना आईडी होटल में दो दिन ठहरने के लिए कहा गया. रोहन ने अपने साथी जिम ट्रेनर रविंद्र सिंह के कहने पर होटल में ठहराने का इंतजाम करवाया.

जी क्लब फायरिंग: आगरा में लॉरेंस विश्नोई गैंग के गुर्गाें से पुलिस की मुठभेड़, तीन शूटर्स घायल 

जोधपुर के बदमाश के इशारे पर फायरिंग
वहीं जोधपुर के आदतन बदमाश उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौड़ा की गर्लफ्रेंड अनिता मेघवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. उम्मेद सिंह फरार चल रहे रितिक बॉक्सर के संपर्क में है. रितिक के इशारे पर ही उम्मेद सिंह ने जयपुर में मौजूद सहयोगियों को बताया था कि शूटर्स रंगदारी के लिए जयपुर आए है. पूछताछ में सामने आया कि उम्मेद सिंह उर्फ फौजी भगौड़ा ने अपनी गर्लफ्रेंड अनिता मेघवाल और दोस्त हरिभजन के खातों से जयपुर में जिम ट्रेनर रविंद्र सिंह के खाते में 49 हजार 500 रुपए जमा करवाए, ताकि शूटर्स को बिना आईडी होटल में दो दिन ठहराने का इंतजाम हो सके.

Tags: Crime News, Jaipur news, Lawrence Bishnoi, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें