जयपुर Lit Fest में भावुक हुईं दीया मिर्जा, 'क्लाइमेट इमरजेंसी' के मंच पर छलक पड़े आंसू

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में सोमवार को पर्यावरण पर चर्चा के दौरान अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) भावुक हो गईं.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में सोमवार को पर्यावरण पर चर्चा के दौरान अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) भावुक हो गईं.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: January 27, 2020, 1:55 PM IST
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (Jaipur Literature Festival) में सोमवार को पर्यावरण पर चर्चा के दौरान अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia Mirza) भावुक हो गईं. यहां डिग्गी पैलेस में फंर्ट लॉन में आयोजित 'क्लाइमेट इमरजेंसी' पर सेशन के दौरान दीया पर्यावरण को नुकसान पर दीया के आंसू छलके आए. उन्होंने कहा- हमें प्रजातियों को बचाने के प्रयास करने होंगे. उनके साथ इस सेशन में मंच पर सोनम वांगचुक, शुभांगी स्वरूप, अपूर्वा ओज़ा भी मौजूद थे. लिटरेचर फेस्ट के अंतिम दिन इस सेशन में जलवायु परिवर्तन पर चर्चा हुई.
एक दिन पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'आज हमको चाहिए आजादी' के नारे (Slogans) लगे. फेस्ट में अचानक हुए इस घटनाक्रम से जेएलएफ में हड़कंप मच गया. घटना के बाद जेएलएफ की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के जवान तत्काल वहां पहुंचे और नारे लगाने वाले युवकों को पकड़ा. इस दौरा कुछ युवक फरार हो गए. पुलिस 5 युवकों को हिरासत लिया और अशोक नगर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए युवक दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं.ये भी पढ़ें-
“I don’t need paper.” Bollywood star @deespeak gets teary eyed talking about the climate crisis in India.
Author @shubhangisapien, of #LatitudesOfLonging, Renata Dessallien, @Wangchuk66, Apoorva Oza, @namitawaikar, @samirsaran. #HCIatZeeJLF @JaipurLitFest #ZEEJaipurLitFest2020 pic.twitter.com/fsWqeJ1Xp6— HarperCollins India (@HarperCollinsIN) January 27, 2020
एक दिन पहले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में रविवार को 'इंकलाब जिंदाबाद' और 'आज हमको चाहिए आजादी' के नारे (Slogans) लगे. फेस्ट में अचानक हुए इस घटनाक्रम से जेएलएफ में हड़कंप मच गया. घटना के बाद जेएलएफ की सुरक्षा में लगी सुरक्षा एजेंसियों और पुलिस के जवान तत्काल वहां पहुंचे और नारे लगाने वाले युवकों को पकड़ा. इस दौरा कुछ युवक फरार हो गए. पुलिस 5 युवकों को हिरासत लिया और अशोक नगर थाने ले गई. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है. हिरासत में लिए गए युवक दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र बताए जा रहे हैं.ये भी पढ़ें-