खाद्य पदार्थों (Food items) के बाद अब शराब भी मिलावटी हो गई है. प्रदेश की राजधानी जयपुर (Jaipur) में मिलावटी शराब (Adulterated liquor) बिक रही है. आबकारी विभाग (Excise Department) ने शनिवार को राजधानी जयपुर में अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपयों की मिलावटी शराब जब्त की है. जयपुर में राजस्थान (Rajasthan) और हरियाणा (Haryana) की शराब को मिक्स करके बेचा जा रहा है. इसके अलावा शराब में मिलावट के लिए पानी के साथ-साथ बैट्री (Battery) के पानी का भी उपयोग किया जा रहा है.
के कदम और भी आगे बढ़ गए हैं. मिलावटखोर अब शराब में भी मिलावट कर रहे हैं. आबकारी टीम ने केशवपुरा में एक रिहायशी मकान में छापा मारकर 150 पेटी हरियाणा निर्मित शराब जब्त की है. इस मकान में राजस्थान निर्मित शराब में
की शराब को मिक्स करने का काम किया जाता है. मिक्स करने के बाद उसे शहर में अलग अलग जगहों पर सप्लाई किया जाता है. आबकारी टीम को मौके पर अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड की शराब की खाली बोतलें और राजस्थान निर्मित शराब के ढक्कन भी मिले हैं.
इसके अलावा आबकारी विभाग की टीम ने शहर के कलवाड़ा, गिरधारीपुरा और पश्चिम विहार क्षेत्र में भी दबिश देकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध शराब को बरामद किया है. आबकारी विभाग के अनुसार शराब का धंधा करने वाले बदमाश राजस्थान निर्मित शराब के अलग अलग ब्रांड में हरियाणा की शराब के अलावा पानी, हल्की क्वालिटी की शराब और कई बार तो बैट्री का पानी मिलाकर भी सप्लाई करते हैं. इस मामले में आबकारी विभाग ने मुकदमे दर्ज करने के साथ वाहन भी जब्त किए हैं.
राजस्थान में हरियाणा की शराब की तस्करी का बड़ा कारण हरियाणा में शराब की रेट कम होना है. लेकिन अब तस्करी पर सख्ती होने के कारण अब तस्करों ने दूसरा रास्ता खोज लिया है. इसलिए राजस्थान की शराब में हरियाणा की शराब मिलाकर बेची जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : December 07, 2019, 18:43 IST