लाश को अस्पताल ले जाने के लिए न तो शव वाहन की व्यवस्था की गई और न ही मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई. शव को ई-रिक्शा में डालकर ले जाया गया. (न्यूज 18 हिन्दी)
विष्णु शर्मा
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में ई-रिक्शा से एक युवक का शव ले जाते हुए देखा गया. उसके पैर और सिर ई-रिक्शा से बाहर की तरफ लटकते नजर आए. यह दृश्य सड़क से गुजरने वाले जिस राहगीर ने देखा, वह सहम गया. सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो राजधानी जयपुर में एसएमएस अस्पताल रोड का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि शव के चेहरे का एक हिस्सा आवारा कुत्तों ने नोंच खाया.
वीडियो की पड़ताल करने पर सामने आया कि रविवार सुबह करीब 9 बजे जयपुर में सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय के पास अंडर ग्राउंड पार्किंग में एक युवक का शव मिला था. राहगीरों ने लावारिस हालत में शव को देखकर लालकोठी थाना पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस की चेतक मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से मृतक के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
Dausa Crime News: एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 2 आरोपी गिरफ्तार
एंबुलेंस भी नसीब नहीं
मृतक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं थे. ठंड की वजह से युवक की मौत की आशंका जताई जा रही है. इससे भी बड़ा सितम यह कि पुलिस के पास शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर तक ले जाने के लिए कोई गाड़ी नजर नहीं आई. मौके पर एंबुलेंस भी नहीं बुलाई गई. ऐसे में चेतक पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने एक ई रिक्शा को रुकवाया और उसमें मृतक युवक के शव को रख दिया. इसके बाद करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मुर्दाघर के लिए रवाना कर दिया.
चेहरे का एक हिस्सा जानवरों ने नोंच खाया
बताया जा रहा है कि मृतक के चेहरे का कुछ हिस्सा आवारा कुत्तों ने नोंच खाया. इससे पुलिस ने चेहरे व सिर पर प्लास्टिक का कट्टा बांध दिया. शव ई-रिक्शा में नहीं आया, इससे पैर और सिर ई-रिक्शा से बाहर लटकते रहे. पुलिस की चेतक आगे चलती रही. शव को ले जा रहा ई-रिक्शा पीछे चलता रहा. ऐसे में वहां से गुजर रहे लोगों ने यह देखा तो दिल पसीज गया. कुछ लोगों ने पुलिस की इस करतूत का वीडियो भी बना लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan police