सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि क्या कोई भूल सकता है कि कांग्रेस ने ओबीसी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए कितना कुछ किया है. (Photo credit: twitter.com/ashokgehlot51)
जयपुर. मानहानि केस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता छीन जाने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों के लिए बहुत कुछ किया है. उन्होंने कहा कि इसका इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा कि कांग्रेस ने एक ओबीसी नेता को तीसरी बार राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाया है. उन्होंने कहा कि मैं अपनी कम्युनिटी का असेम्बली में एक ही मेंबर हूं और बार-बार मैं सीएम बनता हूं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ये भी कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ओबीसी समुदाय से आते हैं.
गहलोत ने यह बात रविवार को दिल्ली में आयोजित एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ में संबोधित करते हुई कही. मानहानि के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद राहुल गांधी को लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने को कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या करार दे रही है. वहीं बीजेपी लगातार कांग्रेस पर पिछड़ा वर्ग के अपमान करने का आरोप लगा रही है. इस पूरे मसले को लेकर कांग्रेस ने रविवार को दिल्ली में एक दिवसीय ‘संकल्प सत्याग्रह’ किया. इसमें देश के कई बड़े नेताओं ने संबोधित किया.
बीजेपी ओबीसी को गुमराह करने का अभियान चलाना चाहती है
इस दौरान सीएम अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि 2017 में जब बीजेपी गुजरात चुनाव हार रही थी तब वहां कांग्रेस के खिलाफ ओबीसी कार्ड खेला गया था. बीजेपी आज फिर से ओबीसी को गुमराह करने का अभियान चलाना चाहती है. गहलोत ने कहा कि क्या कोई भूल सकता है कि कांग्रेस ने ओबीसी और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए कितना कुछ किया है. गहलोत ने कहा मुझे सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाया है.
Rajasthan BJP: सीपी जोशी आज संभालेंगे कमान, वसुंधरा राजे नहीं होंगी समारोह में शामिल, जानें वजह
राहुल को साल 2019 में दिए गए एक बयान को लेकर यह सजा सुनाई गई है
उल्लेखनीय है कि बीते गुरुवार को सूरत कोर्ट ने आपराधिक मानहानि मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. उसके बाद उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था. राहुल गांधी को साल 2019 में दिए गए एक बयान को लेकर यह सजा सुनाई गई है. राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द कर दिए जाने के बाद से कांग्रेस में भूचाल आया हुआ है. कांग्रेस देशभर में इसको लेकर धरने प्रदर्शन कर रही है.
पुलवामा वीरांगना केस: गहलोत बोले-मांगें ही गलत हैं, उन्हें पूरा नहीं किया जा सकता, जानें वजह
शेखावत बोले देश में एक नए विवाद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है
दूसरी तरफ सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राहुल गांधी के मसले पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि देश में एक नए विवाद को खड़ा करने की कोशिश की जा रही है. सूरत के न्यायलय ने राहुल गांधी को मानहानि केस में सजा सुनाई और कानून के तहत उनकी सदस्यता समाप्त हुई. लेकिन उनकी पार्टी के नेता देश मे हाहाकार मचा रहे हैं. इससे साफ है कि कांग्रेस के नेताओं का न्यायपालिका और लोकतंत्र में विश्वास नहीं है.
.
Tags: Ashok gehlot news, Congress, Indian politics, Rahul gandhi, Rajasthan Politics