अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया की इस योजना का उद्देश्य रोजगार प्राप्ति में सहयोग प्रदान करना है.
जयपुर. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) अब अल्पसंख्यकों को विदेशी भाषाएं सिखाने की तैयारी कर रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना का अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने शुभारंभ किया. राजस्थान सरकार पर्यटन के क्षेत्र में और विदेशों में रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए इस योजना के तहत अल्पसंख्यकों (Minorities) को विदेशी भाषाएं सिखाने की शुरुआत कर रही है. योजना के अंतर्गत छात्रों को 1500 रुपये का वजीफा भी दिया जाएगा. इसके लिए आवेदन सोमवार से ही शुरू हो गए हैं. पहले बैच में करीब 800 छात्रों को दाखिला दिया जाएगा.
योजना के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सालेह मोहम्मद ने बताया की इस योजना का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के युवाओं को अंग्रेजी, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, स्पेनिश, फारसी और अन्य विदेशी भाषाओं का अध्ययन कराना है. इन भाषाओं को बोलने और सम्प्रेषण का कौशल विकसित कर रोजगार प्राप्ति में सहयोग प्रदान करना है. भाषा के इल्म के साथ ही इस योजना में नामांकित छात्रों को उनकी उपस्थिति के आधार पर 1500 रुपये का मासिक स्टाइपेंड अधिकतम कुल 4500 रुपये 3 माह के लिए प्रदान किया जाएगा.
योजना के लिए आयु की पात्रता 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गई है
उन्होंने बताया कि योजना राजस्थान के मूल निवासी अल्पसंख्यक समुदाय के उच्च माध्यमिक स्तर के शिक्षित युवाओं के लिए है. अभ्यर्थी की आयु की पात्रता 18 से 35 वर्ष के बीच रखी गई है. पात्रता के लिए लाभार्थी के अभिभावक की वार्षिक आय 8 लाख रुपये तक अथवा उससे कम होनी चाहिए. मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा की आज की वैश्वीकृत दुनिया में भाषा प्रवीणता के महत्व पर जोर दिया जाना आवश्यक है. यह योजना अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को आधुनिक दुनिया में सशक्त और सफल बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है. विदेशी भाषा सीखने से उन्हें न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकेंगे.
सरकार अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए कई नवाचार करती रही है
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार अल्पसंख्यकों के समावेशी विकास के लिए कई नवाचार करती रही है. इसी कड़ी में भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास के लिये मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक भाषा दक्षता एवं सम्प्रेषण कौशल विकास योजना शुरू की गई है. योजना के शुभारंभ के अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल और निदेशक जमील अहमद कुरैशी भी उपस्थित रहे.
.
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Minorities, Rajasthan news
'सिमर' TV से नहीं ले रहीं ब्रेक, एक्टिंग छोड़ने की खबरों को बताया झूठ, दीपिका कक्कड़ बोलीं- हो सकता है मैं अगले...
Success Story: 8 महीने कोचिंग, 4 साल घर पर तैयारी, किसान के बेटे ने चौथे अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC एग्जाम
समुद्र में बिछी तारों से आपके फोन तक कैसे आता है इंटरनेट, कहां होता है इनका कनेक्शन, 90 फीसदी नेट का भार इन्हीं तारों पर