हुई. बैठक के बाद वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश में समान विचारधारा वाले दलों के साथ गठबंधन के संकेत दिए हैं. खुद
ने इस ओर से साफ इशारा किया है. गठबंधन किसके साथ होगा यह अभी तय नहीं है. लेकिन जानकारों के अनुसार बसपा और एनसीपी से गठबंधन के संकेत मिल रहे हैं.
दिल्ली में विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हुई इस बैठक में वरिष्ठ नेता एके एंटोनी और
ने प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, पीसीसी चीफ सचिन पायलट और सीएलपी लीडर रामेश्वर डूडी के साथ विस्तार से चर्चा की. कांग्रेस थिंक टैंक ने इस दौरान राजस्थान में अन्य पार्टियों के साथ अलायंस करने को लेकर विस्तार से हर बिन्दु पर विचार विमर्श किया. वहीं सरकार से नाराज समाजों और वर्गों को साधने के लिए भी रणनीति पर मंथन किया गया. प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने बैठक के बाद कहा कि समान विचारधारा वाले दलों के साथ चलने के लिए हम तैयार हैं. पीसीसी चीफ सचिन पायलट ने कहा कि लाइट माइंडेड पार्टियों के साथ ओपन माइंड गठबंधन संभव है. लेकिन किसके साथ कैसा गठबंधन होगा यह पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी तय करेंगे.
उल्लेखनीय है कि पिछले काफी समय से बीजेपी को फिर से सत्ता में आने से रोकने के लिए विभिन्न दलों के बीच कई बार गठनबंधन को लेकर चर्चाएं हो चुकी हैं. दो अलग-अलग गठबंधन तो बन भी चुके हैं. वामपंथी और समाजवादी दलों ने मिलकर लोकतांत्रिक मोर्चा बनाया है. वहीं भाजपा का दामन छोड़कर भारत वाहिनी पार्टी बनाकर चुनावी मैदान में आए वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल मिलकर चलने की बात कह चुके हैं. पिछले दिनों जयपुर आए लोकतांत्रिक जनता दल (एलजेडी) के सरंक्षक शरद यादव भी इस बात को कह चुके हैं कि कांग्रेस ड्राइविंग सीट पर है. बड़ा दल होने के नाते कांग्रेस का फर्ज है कि वह गठबंधन के लिए पहल करे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 25, 2018, 19:14 IST