होम /न्यूज /राजस्थान /राजस्थान में कोरोना वायरस की अब तक के सभी जांच नेगेटिव, सरकार ने कहा- होली के समारोह से दूर रहें

राजस्थान में कोरोना वायरस की अब तक के सभी जांच नेगेटिव, सरकार ने कहा- होली के समारोह से दूर रहें

केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को होली के समारोह से लोगों को दूर रखने की सलाह दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को होली के समारोह से लोगों को दूर रखने की सलाह दी है. (प्रतीकात्मक तस्वीर/GettyImages)

कोरोना वायरस (corona virus) से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार (raja ...अधिक पढ़ें

जयपुर. चीन से निकलकर दुनिया भर में सनसनी फैलाने वाले कोरोना वायरस (corona virus) से बचने के लिए केंद्र सरकार ने एडवाइजरी जारी कर दी है. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार (rajasthan government) को होली के समारोह से लोगों को दूर रखने की सलाह दी है. होली (holi) के अवसर पर लोग विभिन्न तरह के रंगारंग समारोह आयोजित न करें. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें. इटली के दो पर्यटकों को छोड़ कर प्रदेश में अब तक कराए सभी सैंपल जांच में नेगेटिव पाए गए हैं. उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शुक्रवार को राज्यों से फीडबैक लिया. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कोरोना वायरस से बचने के लिए राज्य में चलाए जा रहे जन जागरूकता अभियान की जानकारी दी. रोहित कुमार सिंह ने केंद्र सरकार को अवगत कराया की विदेशी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और संदिग्ध लोगो का टेस्ट किया जा रहा है.

राज्य में अब तक 310 संदिग्ध पाए
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद बताया कि राज्य में अब तक 310 संदिग्ध पाए गए हैं. इनमें 267 के सैंपल लिए गए थे. इनमें 265 सैंपल सवाई मानसिंह अस्पताल (sms hospital) की लैब में नेगेटिव पाए गए हैं. केवल इटालियन दंपति के सैंपल पॉजिटिव हैं. रोहित कुमार सिंह ने कहा कि राज्य में मास्क की कोई कमी नहीं है. एसएमएस हॉस्पिटल को 2 हजार मास्क भेज दिए हैं. प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी मास्क भेज दिए गए हैं.

तीन विधायकों के सैंपल नेगेटिव
सूत्रों के अनुसार विधानसभा में 3 विधायकों के सैंपल लिए गए थे. इनमें से तीनों विधायकों के सैंपल सवाई मानसिंह अस्पताल की लैब में नेगेटिव पाए गए हैं. एहतियात के तौर पर विधानसभा में 3 विधायकों के सैंपल लिए गए थे.

ये भी पढ़ें-

704 ग्राम पंचायतों में 15 मार्च को मतदान,ये अधिकारी रखेंगे ध्यान

Photos: जयपुर में गिरे नींबू के आकार के ओले, 40 मिनट तक बिछी सफेद चादर

Tags: Corona Virus, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें