Jaipur: किसान आंदोलन के बीच बाजरे पर रार, हरियाणा के CM खट्टर के ट्वीट पर राजस्थान में मचा बवाल

हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने खुद ट्वीट कर बाजरे की बिकवाली रोकने की बात कही है.
हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) के बाजरे की खरीद को लेकर किये गये ट्वीट से राजस्थान में सियासी पारा गरमाया हुआ है. पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने इस पर जमकर पलटवार किया है.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: November 30, 2020, 1:56 PM IST
जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन (Farmers' movement) के बीच राजस्थान और हरियाणा सरकार में बाजरे को लेकर ट्वीटर वार (Twitter war) शुरू हो गया है. बाजरे की खरीद को लेकर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर (Manoharlal Khattar) की ओर से किये गये ट्वीट पर सियासत गरमा गई है. खट्टर के ट्वीट पर राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara) ने पलटवार किया है. उन्होंने इस ट्वीट को लेकर केन्द्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. इससे बाजरे पर घमासान मचा हुआ है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर रविवार को ट्वीट करके कहा था कि हरियाणा में राजस्थान का बाजरा नहीं बिकने दिया जायेगा. खट्टर का कहना था कि राजस्थान का बाजरा हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही है. हरियाणा की मंडियों में 2150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरा खरीदा जा रहा है. जबकि राजस्थान में बाजरा 1300 प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर बिकवाली रोकने की बात कही है. दूसरी तरफ नए कृषि कानून किसानों को पूरे देश में माल बेचने की छूट देते हैं.
राजस्थान में सियासत का पारा गरमा गया
सीएम खट्टर के इस ट्वीट के बाद राजस्थान में सियासत का पारा गरमा गया और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उस पर पलटवार किया. डोटासरा ने अपने ट्वीट में कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत एक देश एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद बीजेपी के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. डोटासरा बाले हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है. इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है. आंदोलन करने पर मजबूर है.
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर रविवार को ट्वीट करके कहा था कि हरियाणा में राजस्थान का बाजरा नहीं बिकने दिया जायेगा. खट्टर का कहना था कि राजस्थान का बाजरा हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही है. हरियाणा की मंडियों में 2150 रुपये प्रति क्विंटल की दर से बाजरा खरीदा जा रहा है. जबकि राजस्थान में बाजरा 1300 प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर बिकवाली रोकने की बात कही है. दूसरी तरफ नए कृषि कानून किसानों को पूरे देश में माल बेचने की छूट देते हैं.
राजस्थान में सियासत का पारा गरमा गया
सीएम खट्टर के इस ट्वीट के बाद राजस्थान में सियासत का पारा गरमा गया और पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने उस पर पलटवार किया. डोटासरा ने अपने ट्वीट में कहा कि नए कृषि कानूनों के तहत एक देश एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद बीजेपी के मुख्यमंत्री कर रहे हैं. डोटासरा बाले हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है. इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है. आंदोलन करने पर मजबूर है.
हरियाणा की अनाज मंडियों में बाजरा ₹2,150/ क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है, जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में ₹1300 के भाव पर बाजरा बिक रहा है। इसलिए वहां से बाजरा लाकर हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही हैं। वहां का बाजरा यहां बिकने नहीं दिया जाएगा।
— Manohar Lal (@mlkhattar) November 28, 2020
नए कृषि कानूनों के तहत #एक_देश_एक_बाजार के झूठ का पर्दाफाश खुद भाजपा के मुख्यमंत्री कर रहे हैं।
हम शुरू से यह कह रहे हैं कि केंद्र की भाजपा सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुँचाने के लिए लाई है, इसीलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर है,आंदोलन करने पर मज़बूर है https://t.co/mHar4MnSqw— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020
.@DrSatishPoonia जी और गुलाबचंद कटारिया जी, आपकी पार्टी के CM के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए #एक_देश_एक_बाजार के आपके दावे खोखले थे,आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है।कृपया चुप्पी तोड़कर अपना पक्ष रखें नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा pic.twitter.com/beDjw5jxLu
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) November 29, 2020
डोटासरा ने बीजेपी के नेताओं पर साधा निशाना
डोटासरा ने उसके बाद प्रदेश बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुये ट्वीट किया कि सतीश पूनिया और गुलाबचंद कटारिया आपकी पार्टी के CM के बयान पर आपकी चुप्पी यह साबित करती है कि किसानों के लिए #एक देश एक_बाजार के आपके दावे खोखले थे. आपने अन्नदाता के साथ धोखा किया है. कृपया चुप्पी तोड़कर अपना पक्ष रखें. नहीं तो प्रदेश के किसानों को जवाब देना मुश्किल होगा.