Bird Flu: राजस्थान में और 160 पक्षियों की मौत, 17 जिले बर्ड फ्लू के संक्रमण से प्रभावित

बर्ड फ्लू से प्रभावित इलाकों पर केंद्र सरकार की टीम नजर बनाए हुए है.
Jaipur News: पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के अनुसार 27 जिलों से आए 272 नमूनों में से 67 की जांच में बर्ड फ्लू (Bird Flu) का संक्रमण पाया गया है.
- Last Updated: January 24, 2021, 10:03 PM IST
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में शनिवार को 160 और पक्षियों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 6,450 पक्षियों की मौत हो चुकी है. वहीं राज्य के 17 जिले बर्डफ्लू (Bird Flu) के संक्रमण से प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार 27 जिलों से आए 272 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग के रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 120 कौवे, 15 मोर, तीन कबूतर (pigeon) व 22 अन्य पक्षियों की मौत हो गई. राज्य में 25 दिसम्बर से अब तक 6,450 पक्षियों की मौत हो चुकी है. इनमें 4528 कौवे, 375 मोर, 542 कबूतर तथा 1005 अन्य पक्षी शामिल हैं.
वहीं, सोमवार को भी 245 और पक्षियों की मौत हो गई थी. तब राज्य में कुल 5540 मृत पक्षी (Birds) मिल चुके थे. राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले ‘बर्ड फ्लू’ (Bird Flu) संक्रमण से प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 175 कौवे, 13 कबूतर, तीन मोर और 54 अन्य पक्षी मृत पाए गए थे.
वहीं, सोमवार को भी 245 और पक्षियों की मौत हो गई थी. तब राज्य में कुल 5540 मृत पक्षी (Birds) मिल चुके थे. राज्य के 33 जिलों में से 17 जिले ‘बर्ड फ्लू’ (Bird Flu) संक्रमण से प्रभावित हैं. पशुपालन विभाग के अनुसार, 27 जिलों में पक्षियों के 267 नमूनों में से 67 नमूनों की जांच में संक्रमण पाया गया है. पशुपालन विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 175 कौवे, 13 कबूतर, तीन मोर और 54 अन्य पक्षी मृत पाए गए थे.