के सियासी संग्राम में दोनों ही पार्टियां सत्ता पर काबिज होने के लिए हर प्रकार के दांव-पेच खेल रही हैं. भला इससे युवा मतदाता को कैसे दरकिनार किया जा सकता है. अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया. लंबित चल रही भर्तियों के मामले में सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस से सवाल किया कि कांग्रेस क्यों युवाओं के भविष्य के साथ खेल रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मामले में कोर्ट का क्लीयरेंस मिलने के बाद फिर से कोर्ट में अटकाने का काम किया है.
त्रिवेदी ने बताया कि फरवरी में ही मामले में प्रक्रिया पूरी हो गई थी, सिर्फ नियुक्ति पत्र देना बाकी बचा था. लेकिन उसे फिर से कांग्रेस द्वारा अटकाया गया. हालांकि त्रिवेदी को जब 2013 में कांग्रेस के समय की याद दिलाई गई तो उन्होंने दोनों मामलों के अलग करार दिया.
बता दें कि अध्यापक भर्ती पर कांग्रेस के विधि विभाग के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने 16 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग को पत्र लिखा था और आचार संहिता के मद्देनजर नियुक्तियों पर रोक लगाने का आग्रह किया था. यही कारण है कि बीजेपी ने इसे भुनाने की कोशिश कर रही है. वहीं बीजेपी युवा मोर्चा भी अब इस मामलें को भुनाने के लिए जनता के बीच जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 24, 2018, 20:02 IST