सुधीर कुमार शर्मा, (जयपुर). अगले साल दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले राजस्थान बीजेपी अब चुनावी मोड में आ गई है. कोटा में पिछले माह हुई प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद अब सिरोही जिले के माउंट आबू में 10 से 12 जुलाई को राष्ट्रीय पदाधिकारियों की ओर से प्रदेश पदाधिकारियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसमें जिसमें पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ सातों मोर्चे के अध्यक्ष, प्रकोष्ठ विभाग और प्रकल्पों के संयोजक शामिल होंगे. मिशन 2023 को फतेह करने का टारगेट लेकर चल रही बीजेपी पूरी तरह से अब अपने संगठन को मजबूती देने में लगी है.
गौरतलब है कि इस प्रशिक्षण के जरिये भाजपा बूथ लेवल ही नहीं, बल्कि पन्ना प्रमुख तक किस तरह से मजबूत किया जाए इस पर मंथन किया जाएगा. प्रदेश में 52 हजार बूथ हैं, जिन पर मजबूती देने के लिए बीजेपी ने कहने को तो संगठन बना रखा है, लेकिन सुस्त चल रहे कई बूथों को अब एक्टिव करने की जिम्मेदारी तय की जा सकती है. असल में इस प्रशिक्षण के जरिये बीजेपी पार्टी में एक जूटता के प्रयास होगें और सारे भाजपा के क्षत्रपों को एक रहने का संदेश दिया जाएगा. ताकि, मिशन 2023 को फतह किया जा सके.
कार्यकर्ताओं को मिलेगा ये टास्क
इसके तहत केन्द्र सरकार की आमजन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने, पार्टी के नेताओं को आमजन के बीच में रहने के साथ उन्हें पार्टी से जोड़ने का टास्क दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण में प्रदेश कोटे से केन्द्र में बने मंत्री भी शामिल होंगे. वहीं, संगठन के बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें वी. सतीश, बीएल संतोष के साथ में पार्टी के प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह और सह प्रभारी भारती बेन रहेंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news