जयपुर- भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक के मामले में राजस्थान उत्तर प्रदेश-बिहार से भी आगे निकल गया है. हालात यह है कि राजस्थान में पिछले 12 सालों में 11 बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके है. सरकार ने हालही में लागू किए नए नकल विरोधी कानून के बाद भी पुलिस भर्ती परीक्षा का भी पेपर लीक हो गया है. वहीं राजस्थान में बेरोजगारों की आवाज उठाने वाले राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने जुलाई में आयोजित होने वाली रीट की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का दावा कर दिया है. किरोड़ी मीणा के इस दावे के बाद राजस्थान की सरकार में हड़कंप मच गया है. पिछले 12 साल में 11 बड़ी भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक होने के बाद अब सरकार को भाजपा के राज्यसभा सांसद किरोड़ी मीणा ने एक नया चेलेंज दे दिया है.
किरोड़ी मीणा ने सरकार को चेताया है कि भर्ती परीक्षा करवाने वाली एजेंसी के खिलाफ आधा दर्जन परीक्षाओ में धांधली का आरोप है. उसी एजेंसी को रीट की जुलाई में होने वाली परीक्षा का काम सौंपा गया है. ऐसे में इस पेपर के भी लीक होने की पूरी संभावना है. किरोड़ी मीणा का कहना है कि कांग्रेस के राज में एक भी भर्ती परीक्षा पारदर्शिता के साथ नहीं हो सकी है. सभी भर्तियां संदेह के दायरे में हैं. कांग्रेस विधानसभा में नकल विरोधी कानून लाकर बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन नकल माफियाओं ने इसे भी ठेंगा दिखा दिया है.
शिक्षा मंत्री बोलेृ किरोड़ी दें जानकारी, करेंगे कार्रवाई
भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी मीणा के पेपर लीक की चेतावनी के बाद सरकार में हडकम्प है. लेकिन किरोड़ी मीणा के चेंलेंज पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला का कहना है किरोड़ी मीणा के पास सबूत है तो सरकार को दें. एसओजी को दे हम कार्रवाई करेंगे. लेकिन साथ ही शिक्षा मंत्री पेपर लीक की घटनाओं को लेकर कहते है कि हमने इतना कड़ा कानून बनाया है कि इसकी पालना होगी और कोई भी माफिया अबकी बार पेपर लीक करने से पहले हजार बार सोचेंगे.
शिक्षा मंत्री ने भरोसा दिलाया कि नया नकल विरोधी कानून के आने पुलिस भर्ती में पेपर लीक करने वालों को छोड़ेंगे नही और ऐसी कार्रवाई करेंगे की नजीर बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jaipur news, Rajasthan news, REET exam