लोकसभा (Lok Sabha) और विधानसभा उपचुनाव (Assembly By-Election) में नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल (Nagaur MP Hanuman Beniwal) की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) से गठबंधन (Alliance) करने वाली बीजेपी (BJP) ने अब निकाय चुनाव (Local Body Elections) में उनसे किनारा कर लिया है. स्थानीय निकाय चुनाव में बीजेपी आरएलपी से गठबंधन नहीं करेगी. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सतीश पूनिया (State BJP President Satish Poonia) ने कहा है पार्टी का अपना वजूद और जनाधार है.
और अन्य नेताओें के खिलाफ खोले गए मोर्चे के बाद पार्टी ने यह कदम उठाया है. मंगलवार को निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की जयपुर में पार्टी मुख्यालय पर आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया. बेनीवाल की ओर से उपचुनाव के बाद बीजेपी नेताओं पर लगाए गए
पर सतीश पूनिया ने कहा कि हमने साफ तौर पर हनुमान को कहा है कि वो पार्टी नेताओं के प्रति मर्यादित भाषा का प्रयोग करें. बकौल पूनिया बीजेपी ने पूरी ताकत से खींवसर में काम किया. पूनिया ने हनुमान बेनीवाल ने जल्द मिलने की बात कही है.
मंगलवार को आरएलपी अपना पहला स्थापना दिवस मना रही है. पार्टी की पहली वर्षगांव के मौके पर बीजेपी ने उसे तगड़ा झटका दिया है. बता दें कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 में आरएलपी से गठबंधन किया था. गठबंधन के तहत बीजेपी ने नागौर संसदीय सीट उसके लिए छोड़ी थी और वहां हनुमान बेनीवाल को एनडीए प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा था. बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव में भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
उसके बाद दोनों ने हाल में हुए खींवसर और मंडावा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव में भी गठबंधन को जारी रखते हुए खींवसर से हनुमान बेनीवाल के छोटे भाई नारायण बेनीवाल को चुनाव लड़ाया था. इस चुनाव में नारायण बेनीवाल कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा से करीब पौने पांच हजार मतों से जीते थे. उसके बाद हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे समेत अन्य नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे. बेनीवाल ने आरोप लगाया बीजेपी के कई नेताओं ने भितरघात किया, जिसके चलते जीत का अंतर कम रहा. उसके बाद पार्टी में अंदरखाने की इस बात का विरोध हुआ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : October 29, 2019, 15:34 IST