होम /न्यूज /राजस्थान /ब्राह्मण महापंचायत: विधानसभा चुनाव से पहले भरी हुंकार, मुस्लिमों की तरह हिन्‍दुओं के लिए धार्मिक बोर्ड की मांग

ब्राह्मण महापंचायत: विधानसभा चुनाव से पहले भरी हुंकार, मुस्लिमों की तरह हिन्‍दुओं के लिए धार्मिक बोर्ड की मांग

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में 7 प्रांतों के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आयोजित ब्राह्मण महापंचायत में 7 प्रांतों के प्रतिनिधि इकट्ठा हुए. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

Rajasthan Caste Politics: राजस्‍थान में साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्‍तावित हैं. इससे पहले प्रदेश में जातिगत संगठ ...अधिक पढ़ें

जयपुर. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में ब्राह्मण समाज ने महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत में प्रदेश के साथ ही देशभर से ब्राह्मण समाज के लोग जुटे. धार्मिक गुरुओं और संतों ने भी इसमें हिस्सा लिया. ब्राह्मण महापंचायत में लाखों की तादाद में लोग एक मंच पर एकत्रित हुए. ब्राह्मण महापंचायत भगवा महापंचायत में बदल गया. इसमें ब्राह्मण समाज की समस्याओं और उनके हितों की देखभाल के साथ सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय का संदेश भी दिया गया. ब्राह्मण समाज ने मुसलमानों की तरह हिन्‍दुओं के लिए भी धार्मिक बोर्ड बनाने की मांग की. साथ ही ब्राह्मणों के लिए EWS के तहत आनुपातिक आरक्षण की भी मांग की गई. यह जुटाने ऐसे समय में हुआ जब प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

ब्राह्मणों की एकजुटता के लिए जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित ब्राह्मण समाज की महापंचायत में पहली बार समाज ने शक्ति प्रदर्शन किया. विप्र सेना द्वारा आयोजित इस महापंचायत में 7 राज्‍यों से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्‍सा लिया. महापंचायत की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई. महापंचायत की खासियत ये रही की मंच पर राजनीतिक लोगों की जगह देशभर से पधारे धार्मिक गुरुओं और प्रबुद्ध वर्ग के लोग मौजूद रहे. पहली बार ब्राह्मण महापंचायत के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश में मौजूद ब्राह्मण समाज के लोगों ने भी भागीदारी की. अमरीका के USA गौड़ ब्राह्मण फाउंडेशन के डॉ. ओम शर्मा ने इस महापंचायत में देश-विदेश में रह रहे ब्राह्मण समाज के लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ सरकारों द्वारा की जा रही ब्राह्मण समाज हितों की अनदेखी पर मंथन किया.

इंस्टाग्राम के लिए बना रहा था वीडियो, जोहड़ में एक के बाद एक डूब गए 4 युवक, 3 घंटे बाद निकाला गया शव 

brahman mahapanchayat

ब्राह्मण समाज के सम्‍मलेन में कई तरह की मांगें की गईं. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

सभी के लिए समान कानून-व्‍यवस्‍था की मांग
महापंचायत में देश में सभी जाति-धर्म के लोगों के लिए समान कानून-व्यवस्था लागू करने और सभी जाति-धर्म के लोगों के विकास के लिए समानता बरतने की मांग की गई. राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने ब्राह्मण समाज को अनुपातिक आधार पर ईडब्ल्यूएस के तहत आरक्षण का लाभ देने के साथ ही सभी सनातनी मंदिर पर सरकारी अधिकारों की जगह ब्राह्मण समाज को अधिकार सौंपने की मांग की. घनश्याम तिवाड़ी ने महापंचायत में ब्राह्मण समाज के मंदिरों और उनकी संपत्तियों की देखरेख करने के लिए मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तर्ज पर हिंदुओ के लिए भी रिलीजियस बोर्ड के गठन की मांग रखी.

हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍पवर्षा
महापंचायत में पधारे धर्मगुरुओं और समाज के लोगों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. ब्राह्मण महापंचायत में सरकार से मंदिरों की जमीनों से अतिक्रमण हटवाने की अपील की गई. विप्र सेना ने महापंचायत के जरिए केन्द्र ए‌वं राज्य सरकारों को चेतावनी भी दी कि यदि समय रहते मंदिरों की जमीनों से अतिक्रमण नहीं हटवाया गया तो विप्र सेना आंदोलन कर सकती है. विप्र सेना ने इस महाकुंभ में परशुराम जयंति के अवसर पर केन्द्र एवं राज्य सरकार से अवकाश घोषित करने की मांग की है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव की बड़ी घोषणा
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने महापंचायत में जय-जय भगवान परशुराम के जयकारे के साथ संबोधन की शुरुआत की. उन्‍होंने कहा कि ब्राह्मण समाज की यह एकजुटता पूरे देश की रणनीति को बदल सकती है. केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ब्राह्मण समाज से अपील की है कि समाज को अपनी ताकत हमेशा राष्ट्रीय एकता के साथ-साथ धर्म की रक्षा में लगानी चाहिए. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कभी रेलवे के विकास कार्यों के लिए जिस राजस्थान को मात्र 600 करोड़ रुपए मिलते थे, वहीं अब केन्द्र ने 9500 करोड़ रुपए का अनुदान दिया है. उन्‍होंने इस मौके पर 82 रेलवे स्‍टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का वादा किया. उन्‍होंने कहा कि राजस्थान के आबू रोड, अजमेर, अलवर, जोबनेर, बालोतरा, बांदीकुई, बारां, बाड़मेर , ब्यावर, बयाना, भरतपुर, भवानीमंडी, भीलवाड़ा, विजयनगर, बीकानेर, बूंदी, डीग, छाबड़ा, चंदेरिया, डेगाना, धौलपुर, डीडवाना, डूंगरपुर, चंदेरिया, गांधी नगर स्टेशन, गंगापुर सिटी सहित कई स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जाएगा.

Tags: Assembly election, Jaipur news, Rajasthan news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें