सवाई माधोपुर के एक होटल में ऑस्ट्रेलिया के 4 नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. (फाइल फोटो/न्यूज 18 हिन्दी)
जयपुर. राजस्थान से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश में 4 विदेशी पर्यटकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. ये चारों विदेशी पर्यटक ऑस्ट्रेलिया के नागरिक हैं. कोविड-19 की पुष्टि होने के बाद सभी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है. विदेशी पर्यटकों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रदेश का स्वास्थ्य अमला सतर्क हो गया है. ऑस्ट्रेलिया से आए चारों पर्यटकों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करना बड़ी चुनौती है. समय रहते पहचान न होने की स्थिति में कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बढ़ सकता है.
जानकारी के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया के 4 पर्यटकों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद उन्हें एहतियातन जयपुर स्थित राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बता दें कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव के 11 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 56 हो गई है. प्रदेश में कोविड-19 के सबसे ज्यादा मामले उदयपुर और जयपुर में हैं.
इससे पहले भीलवाड़ा में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए थे. जिले में कोरोना संक्रमण के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है. कोरोना लैब में जांच के बाद तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. प्रभावितों में एक अधेड़, बालिका और 2 माह की एक बच्ची शामिल है. इन तीनों का महात्मा गांधी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में कोरोना टेस्टिंग बढ़ा दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Coronavirus Case, Jaipur news, Rajasthan Covid 19, Sawai madhopur news