जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में गृह विभाग की ओर से कोरोना को लेकर गुरुवार को नई गाइडलाइन (COVID-19 Restrictions) जारी की गई. नई गाइडलाइन के मुताबिक, विवाह समारोह में 100 लोगों के शामिल हो सकेंगे. विवाह में बैंड-बाजा वादकों को इस संख्या को अलग रखा जाएगा. इसके अलावा, वीकेंड कर्फ्यू अब केवल नगरीय क्षेत्रों तक सीमित रहेगा. प्रदेश में प्रतिदिन रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा. स्टाफ और कर्मचारियों के वैक्सीनेशन की सूचना भी देनी होगी. 1 फरवरी से सूचना कार्यस्थल पर चस्पा करना होगा. अगर संबंधित संस्थानों और एसोसिएशन ने जानकारी नहीं दी तो कार्रवाई की जाएगी. यह नई गाइडलाइंस 24 जनवरी से लागू की जाएगी.
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, कोविड के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अगर कोई व्यक्ति पूर्व में की गई बुकिंग को कैंसिल/आगामी दिनों के लिए स्थगित करना करवाना चाहता है तो संबंधित होटल को पूर्व में किए गए पेमेंट को लौटाना होगा/एडजस्ट करना होगा. सरकार के नए आदेश के मुताबिक, पूरे प्रदेश में होने वाले विवाह समारोह में अधिकतम 100 लोगों के शामिल होने की अनुमति होगी. विवाह में बैंड-बाजा वादकों को इस संख्या को अलग रखा जाएगा. इससे पहले 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी. सरकार ने इस मामले में थोड़ी राहत दी है.
सिर्फ नगरीय क्षेत्रों में लागू होगा वीकेंड कर्फ्यू
नई गाइडलाइंस के मुताबिक, वीकेंड कर्फ्यू (शनिवार को रात 11:30 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक) अब प्रदेश के केवल नगरीय क्षेत्रों में लागू होगा. इस दौरान आवश्यक गतिविधियों के अलावा अन्य सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. 1 फरवरी तक वैक्सीन की दोनों डोज अनिवार्य. दफ्तर और दुकानदारों को 1 फरवरी से दोनों डोज लगाने की सूचना चस्पा करनी होगी. नई गाइडलाइन 24 जनवरी से लागू होगी.
राजस्थान में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले
मरुधरा में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होता जा रहा है. गुरुवार 14 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं, तो एक दिन में सबसे अधिक 13 लोगों की कोरोना से मौत रिपोर्ट की गई है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में एक साथ 14079 नए मामले सामने आए हैं. बाड़मेर में एक, बीकानेर में दो मौत, जयपुर और कोटा में दो-दो लोगों की मौत हुई है. जैसलमेर,झालावाड,झुंझुनूं,जोधपुर,नागौर और राजसमंद में भी कोरोना से एक-एक मौत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: SHO ने लेडी कांस्टेबल से कहा था- ‘फाइल साइड में रख दो, बस मेरे सामने बैठ जाओ, एक रात साथ रहोगी’
गुरुवार को सर्वाधिक मामले राजधानी जयपुर में 2 हजार 919 नए मामले आए हैं, जबकी अजमेर में 570,अलवर में 1410,बांसवाड़ा में 187, बारां में 118,बाड़मेर में 353,भरतपुर में 841,भीलवाड़ा में 293,बीकानेर में 464,बूंदी में 64,चित्तौड़गढ़ में 521,दौसा में 157,चूरु में 199,धौलपुर में 60,डूंगरपुर में 292,गंगानगर में 390, हनुमानगढ़ में 378,जैसलमेर में 185,झालावाड़ में 176,जालोर में 12,झुंझुनू में 161,जोधपुर में 851,करौली में 114,कोटा में 716,नागौर में 173,पाली में 364,प्रतापगढ़ में 198,राजसमंद में 170, सवाईमाधोपुर में 261,सीकर में 362,सिरोही में 118,टोंक में 201 और उदयपुर में 810 केस रिपोर्ट किए गए हैं. गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक 10 हजार 528 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं. अब प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 78 हजार 99 हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Guidelines, Jaipur news, Rajasthan news