जयपुर. अलवर में मूकबधिर बच्ची के साथ हुई दरिंदगी की जांच सीबीआई करेगी. सीएम अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में रविवार को यह निर्णय लिया गया. सीएम अशोक गहलोत ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी. पांच दिन बीत चुके हैं लेकिन राजस्थान पुलिस अभी तक आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन पहले ही कहा था कि अगर पीड़िता का परिवार चाहेगा तो वह मामले की जांच CID या CBI या किसी भी स्वतंत्र एजेंसी से कराने को तैयार हैं. दो दिन पहले पीड़िता के चाचा ने कहा था हमे इंसाफ चाहिए.
अलवर में दरिंदगी से पीड़ित नाबालिग की बड़ी बहन ने भी मामले में जांच CBI से कराने की मांग की थी. मानसिक विकलांग बालिका से दुष्कर्म का मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस मामले में पीड़िता की बड़ी बहन ने कहा, “मेरी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. घटना के बाद एसपी ने न्याय दिलाने की बात कही थी लेकिन वह लगातार अपनी बात से बदल रही हैं. पुलिस प्रशासन बोल रहा है कि यह हादसा है, ऐसा कैसे हो सकता है.”
पीड़िता की बड़ी बहन ने शनिवार को मीडिया के सामने कहा था, “मेरी छोटी बहन के साथ बहुत गलत हुआ है. घटना के बाद पुलिस अधीक्षक गांव पहुंचीं. उस समय एसपी से कहा कि हमें न्याय चाहिए तो उन्होंने ने कहा कि मैं न्याय दिलवाऊंगी. उसके बाद माता-पिता जब जयपुर पहुंचे तो मेरी बहन की हालत गंभीर थी. उस समय भी डॉक्टर ने कहा कि यह गलत गलत हुआ है. गैंगरेप की बात कही गई. पूरे अखबारों व मीडिया में यह मामला सामने आया. पुलिस प्रशासन लगातार बयान देता रहा. अचानक पुलिस प्रशासन अपना बयान चेंज रहा है. पूरे मामले को हादसे का रूप दिया जा रहा है जो पूरी तरह गलत है. हमें न्याय चाहिए.”
बीजेपी करेगी आंदोलन
बीजेपी इस मामले को लेकर आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जन दबाव के कारण सरकार को झुकना पड़ा. सीबीआई जांच होगी तो अपराधी पकड़े जाएंगे. प्रदेश में गृहमंत्री नहीं है इसलिए दुर्दांत अपराधी भी पकड़े नहीं जा रहे हैं. प्रतिपक्ष ऐसी घटनाओं पर मूकदर्शक नहीं रह सकता. एसपी के बयानों ने संदेह पैदा किया है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा. उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को ज्ञापन देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Alwar News, Rajasthan news