है. मामले में जाट समाज की ओर से किए गए विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार ने जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दिए हैं.
ने एसीएस गृह विभाग को इस संबंध में निर्देश दे दिए हैं. फिलहाल मामले के जांच पुलिस निरीक्षक
दुल्हन अपहरण केस में जांच अधिकारी को बदलने की मांग को लेकर बुधवार को जाट एवं अन्य समाज के लोगों ने सीकर कलक्ट्रेट पर जमकर प्रदर्शन करते पुलिस अधीक्षक और जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा था. ज्ञापन में जांच अधिकारी बदलने समेत 6 मांगें रखी गई थी. ज्ञापन में मांग की गई थी कि इस मामले में जिन लोगों को फंसाया गया है वे निर्दोष हैं. इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया था कि जाति विशेष के लोगों ने निर्दोष लोगों को फंसाने का षड्यंत्र रचा है. उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उसके बाद सरकार में हरकत में आई और जाट समाज की मांग को मानते हुए दुल्हन अपहरण केस में जांच अधिकारी बदलने के निर्देश दे दिए गए. डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एसीएस गृह विभाग को इस संबंध में निर्देश दिए हैं. अब गृह विभाग शीघ्र ही जांच अधिकारी बदलने के आदेश जारी करेगा.
सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र के नागवा गांव में मोरडूंगा से बीते मंगलवार (16 अप्रैल) को बारात आई थी. देर रात बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी. उसी दौरान नागवा गांव से 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा स्टैंड पर बदमाशों ने बोलेरो और कैम्पर गाड़ी से दुल्हन की गाड़ी को घेर लिया. इसके बाद गाड़ी पर लाठी-डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. बाद में बदमाश दुल्हन को उठाकर अपने साथ ले गए.
दुल्हन के अपहरण के बाद सीकर में राजपूत समाज में आक्रोश फैल गया था. दुल्हन की बरामदगी और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर झुंझुनूं के उदयपुरवाटी विधायक राजेन्द्र सिंह गुढ़ा और राष्ट्रीय करणी सेना के संयोजक सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के नेतृत्व में राजपूत समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए चार दिन तक धरना दिए रखा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2019, 08:47 IST