शोभा पिछले 10 दिन से कोचिंग नहीं आ रही थी. वह शनिवार को ही आई थी.
हीरालाल सैन.
जयपुर. जयपुर जिले के मनोहरपुर थाना इलाके में दिल दहलाने वाली (Heart Wrenching) हत्या की वारदात सामने आई है. यहां एकलव्य कोचिंग सेंटर में एक सिरफिरे युवक ने अपनी साथी छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. युवक ने छात्रा पर एक नहीं बल्कि बेदर्दी से 6 बार ताबड़तोड़ वार किए. हमला करने के बाद आरोपी युवक वहां से भागकर अपने घर चला गया. वहां उसने जहर खा लिया. इलाज के दौरान अस्पताल में दोनों की मौत हो गई. प्रथम दृष्ट्या मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है. लेकिन अभी तक हत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है.
पुलिस के अनुसार कंवरपुरा निवासी छात्रा शोभा चौधरी मनोहरपुर स्थित एकलव्य कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने आती थी. इसी कोचिंग सेंटर की लाइब्रेरी में गठवाड़ी निवासी सुनील बागड़ी भी पढ़ाई करने आता था. शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे छात्रा कोचिंग की छत पर गई थी. उसके पीछे-पीछे सुनील बागड़ी भी कोचिंग सेंटर की छत पर पहुंच गया. वहां उसने शोभा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. सुनील ने शोभा के छाती और हाथ पर चाकू से वार किए. हमले के बाद सुनील पास की बिल्डिंग की छत से कूदकर फरार हो गया.
दोनों ने अस्पताल में तोड़ा दम
वहीं हमले के बाद शोभा लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर गई. उसकी चीख चिल्लाहट सुनकर अन्य छात्र और आस-पास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने घायल छात्रा को ले जाकर स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से उसे निम्स रेफर कर दिया गया. निम्स अस्पताल में शोभा ने दम तोड़ दिया. दूसरी तरफ आरोपी सुनील ने भी घर जाकर खा लिया. उसे भी निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन वह भी नहीं बच पाया और उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने छात्रा का शव लेने से किया इंकार
घटना के बाद निम्स अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई. परिजनों ने छात्रा का शव लेने से इंकार कर दिया. उनका आरोप था कि यह प्री प्लान मर्डर है. आरोपी युवक के साथ अन्य युवक भी शामिल हैं. मामले में आरोपित युवकों को गिरफ्तार किया जाए. सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत करवाया. फिलहाल पुलिस ने 2 युवकों को पूछताछ के लिए पकड़ा है. मौके से एमओबी और एफएसएल टीम ने नमूने भी एकत्रित किए हैं.
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस
पुलिस कोचिंग सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. फुटेज में दिखायी दे रहा है कि आरोपी युवक के साथ 2 अन्य युवक की मौजूद थे. इसके आधार पर पुलिस दोनों युवकों की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की पहचान कोचिंग सेंटर में ही बढ़ी थी. पिछले 10 दिन से शोभा कोचिंग नहीं आ रही थी. सुनील ने उसे कई बार फोन भी किए. बार-बार फोन करने से परेशान शोभा ने उसके नंबर ब्लॉक कर दिए. शनिवार को सुनील सुबह जल्दी कोचिंग सेंटर पहुंच गया था. इसके बाद 10 बजे शोभा कोचिंग पहुंची और छत पर चली गई. इसी दौरान सुनील ने छत पर जाकर उस पर चाकू से हमला कर दिया.
.
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास