लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही अब राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में तेजी आनी शुरू हो गई है. कांग्रेस जहां
दस सांसदों की टिकटों पर खतरा मंडरा रहा है. लिहाजा वहां चेहरे बदले जाएंगे.
तथा राजसमंद में राजपूत की बजाए रावत या जाट पर फोकस कर रही है. जोधपुर में राजपूत की जगह विश्नोई या पुष्करणा ब्राह्मण तो बाड़मेर में जाट की बजाए राजपूत उम्मीदवार पर ध्यान केन्द्रीत किया जा रहा है. टोंक-सवाईमाधोपुर से मुस्लिम की बजाय गुर्जर या मीणा पर दांव लगाया जा सकता है.
इसके साथ ही कोटा में राजपूत की बजाए मीणा या गुर्जर की लॉटरी लग सकती है. झुंझुनूं में जाट की बजाय माली या कायमखानी और चूरू से जाट की जगह ब्राह्मण या राजपूत प्रत्याशी पर मंथन किया जा रहा है. वहीं अजमेर में ब्राह्मण की बजाए जाट या राजपूत और जयपुर ग्रामीण में जाट की बजाए यादव उम्मीदवार पर मंथन चल रहा है. जयपुर शहर में ब्राह्मण की बजाए वैश्य और जालोर-सिरोही में पटेल की बजाए माली या देवासी को तरजीह दिए जाने की चर्चाएं हैं.
बीजेपी में फीडबैक के आधार पर 10 सांसदों की टिकट पर संकट मंडरा रहा है. इनमें एक केंद्रीय राज्यमंत्री की टिकट भी खटाई में है. बीजेपी शेखावाटी में सीकर, झुंझुनूं और चूरू की सीट पर चेहरे बदल सकती है. वहीं मारवाड़ में जालोर-सिरोही, बाड़मेर और नागौर में बदलाव की आहट सुनाई दे रही है. बृज के भरतपुर और धौलपुर-करौली में भी बदलाव के आसार हैं. जयपुर शहर, टोंक-सवाईमाधोपुर सीट पर भी नए चेहरे उतारने की तैयारी की जा रही है. जबकि दौसा, अलवर और अजमेर सीट पर चेहरों को बदला जाना लगभग तय है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 11, 2019, 18:52 IST