राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने सरकार से मांग की है कि शादी से पहले युवक और युवतियों के खून की जांच हो, जिससे बच्चों में बढ़ते थैलेसीमिया रोग को रोका जा सके.
दरअसल, विश्व थैलेसीमिया दिवस के मौके पर जयपुर के जेके लोन अस्पताल में सुमन शर्मा पहुंची थीं. उन्होंने इस दौरान थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों से मुलाकात भी की.
आपको बता दें कि वंशिका आर्ट्स एजुकेशन एंड वैलफेयर सोसायटी की ओर से जागरुकता के लिए कार्यक्रम रखा गया था. इस मौके पर पीड़ित बच्चों को गिफ्ट्स भी दिए गए. इस पहल से पीडित बच्चों के परिजन भी खुश नजर आए.
वहीं शर्मा ने जेकेलोन अस्पताल में गंदगी को लेकर नाराजगी जताई. वे अस्पताल के थैलेसीमिया वार्ड में पहुंची थीं. इसी दौरान उनको फर्श पर गंदगी नजर आई. वार्ड में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को जहां ब्लड चढ़ाया जा रहा था वहीं फर्श पर भी ब्लड बिखरा हुआ था, जिस पर वहां मौजूद स्टाफ से उन्होंने तुरंत पूछ डाला कि क्या यहां सफाई रोजाना नहीं होती हैं.
बाद में मीडिया से बातचीत मे सुमन शर्मा ने कहा कि विभिन्न रोग से पीड़ित लोग अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं ऐसे में यहां से वो दूसरी बीमारी ना लेकर जाएं. इसके लिए हाईजीनिक व्यवस्थाएं होनी चाहिए.
उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह भी जेकेलोन अस्पताल में सीवर लाइन जाम होने के कारण गंदा पानी अस्पताल मे परिसर में फैला हुआ था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 08, 2017, 17:05 IST