विष्णु शर्मा.
जयपुर. फोटोग्राफी के शौक ने एक पर्वतारोही युवक (Mountaineering young man) को शातिर चोर बना दिया. महंगे कैमरे और उपकरण चुराने के लिए पर्वतारोही युवक ने एक बिल्डिंग में मौजूद कैमरे की दुकान की रैकी की. इसके बाद पर्वतारोहण के लिये ली गई ट्रेनिंग का उपयोग किया. वह रस्सी और अन्य उपकरणों की मदद से दूसरी मंजिल पर मौजूद दुकान तक सूनी गली के रास्ते से पहुंच गया. इसके बाद दुकान के ताले तोड़कर फोटोग्राफी और विडियोग्राफी के उपकरण चुराकर (Theft) एक बैग में डाले. फिर रस्सी की सहायता से वापस नीचे उतरकर फरार हो गया.
जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी नार्थ परिस देशमुख ने बताया कि यह मामला 21 मार्च को कोतवाली थाने में दर्ज करवाया गया था. इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की. उसके बाद पुलिस ने वारदात के मास्टरमाइंड पर्वतारोही श्रीमाधोपुर सीकर निवासी राघव पारीक को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद गैंग में शामिल राघव के दोस्त प्रवीश खंडेलवाल और नमन तिवाड़ी को पकड़ा गया.
चोरी किये गये सामान में से 13 लाख रुपये का माल बेच दिया
इन दोनों ने करीब 13 लाख रुपये का सामान ठिकाने लगाने में राघव पारीक की मदद की थी. पुलिस ने इसके अलावा दिल्ली से इस गैंग से चोरी का सामान खरीदने वाले नीरज शर्मा को भी धरदबोचा है. वारदात के बाद राघव सीकर जिले में स्थित अपने गांव श्रीमाधोपुर चला गया. वहां चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिए अपने ही कस्बे के दोस्त नमन तिवाड़ी और प्रवीश खंडेलवाल को अपने साथ मिला लिया था. उसके बाद चोरी के सामान को ठिकाने लगाने के लिये दिल्ली पहुंचे.
चोरी का सामान बेचकर आईफोन खरीदा
इन तीनों ने कनॉट प्लेस दिल्ली जाकर नीरज शर्मा को सस्ती रेट पर चुराया गया सामान बेच दिया. चुराए हुए कैमरे और अन्य उपकरणों को बेचकर जो रुपये आए उनको आपस में बांट लिया. इससे मास्टरमाइंड राघव पारीक ने एक आईफोन खरीदा. पुलिस ने आरोपियों से 6 कैमरे, एक लाख रुपये से ज्यादा रकम और अन्य वस्तुएं बरामद की गई है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में उनसे चोरी की और भी वारदातें खुलने की संभावना जताई जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news