राजस्थान विधानसभा की कार्रवाई के दौरान निर्दलीय विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने सदन में धारीवाल से पूछा कि धारीवाल जी आपका वसुंधरा राजे के साथ क्या याराना है.
जयपुर. राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही में हंगामा देखने को मिला. सदन में स्वायत्त शासन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के बीच मंत्री शांति धारीवाल विपक्षी विधायकों के साथ-साथ कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के निशाने पर भी रहे. कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने मंत्री शांति धारीवाल पर जमकर बरसते हुए कई बातें कहीं. निर्दलीय विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढ़ा भी सदन में धारीवाल को घेरने में पीछे नहीं रहे.
अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान बोलते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि धारीवाल जी आपका वसुंधरा राजे के साथ क्या याराना है? जिस पीडब्ल्यूडी कार्यालय की जमीन को वसुंधरा राजे ने बीजेपी कार्यालय को दे दी थी. उसे आप साढ़े चार साल बाद भी निरस्त नहीं कर पाए. यह वही वसुंधरा राजे हैं जो एकल पट्टा प्रकरण में आपको जेल में डालना चाहती थीं, लेकिन आप तो महान हैं. आपने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी वसुंधरा राजे से बंगला खाली नहीं करवाया. उलटा उस बंगले को विधानसभा पूल में डलवा दिया. संयम लोढ़ा के वसुंधरा राजे के शासन काल में जमीनों की लूट वाले बयान पर सदन में हंगामा भी हुआ.
10 प्रतिशत में अलॉट की बेशकीमती जमीन
वसुंधरा राजे पर सरकार में होते हुए जमीनों की लूट के आरोप लगाते हुए संयम लोढ़ा ने कहा कि साल 2013 से 2018 के बीच कांग्रेस के नेताओं ने जमकर आरोप लगाए. यहां तक कि सिरोही में जो पीडब्ल्यूडी का एसी का कार्यालय बना था उसे कलेक्टर को एक फोन कर वसुंधरा राजे ने कलेक्टर के माध्यम से सरेंडर करवाया. कलेक्टर ने जमीन नगर परिषद को दी और नगर परिषद ने बीजेपी कार्यालय के लिए उस 50 करोड़ की बेशकीमती जमीन को केवल 10 प्रतिशत में अलॉट कर दिया. हमारा पार्षद हमारा प्रतिपक्ष का नेता हाईकोर्ट गया, लेकिन 5 साल हो गए.
50 करोड़ के घोटाले में शामिल थे राजेन्द्र राठौड़
मंत्री शांति धारीवाल का बीजेपी से याराने कि बात कहते हुए संम लोढ़ा ने कहा कि, आज 5 साल हो गए आपने अब तक जमीन को निरस्त क्यों नहीं किया, जबकि नगर परिषद ने प्रस्ताव पारित करके आपको भेज दिया सब कार्रवाई हो गई. हम 5 साल से हाईकोर्ट में जनता की 50 करोड़ की जमीन बचाने के लिए लड़ रहे है, लेकिन आप गलतियां कर रहे है. इस पर सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ और भाजपा विधायकों ने कहा कि वह जमीन पैसे देकर अलॉट करवाई गई थी. राजेंद्र राठौड़ जब इस मामले में बोलने लगे तो संयम लोढ़ा ने राजेंद्र राठौड़ को भी उस पूरे मामले में शामिल बताते हुए कहा कि राजेंद्र राठौर खुद उस समय सिरोही के प्रभारी मंत्री थे ऐसे में वह भी इस 50 करोड़ का घोटाला करवाने में शामिल थे.
‘मैं फिर आऊंगा आपकी छाती पर मूंग दलने’
संयम लोढ़ा ने जब अपनी बात रखी तो सदन में हंगामा हुआ. इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि अगर आपके पास प्रमाण है, इन आरोपों के तो उन्हें पेश करें नहीं तो पहले नोटिस दें. राजेंद्र राठौड़ ने कहा मैं पहले भी प्रभारी था और आपकी छाती पर मूंग दल ने फिर से आ रहा हूं. आपके पीड़ा और दर्द में जानता हूं जैसे आप को पिछली बार रौंदा था वैसे ही इस बार भी रौंद देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jaipur news, Rajasthan Assembly, Rajasthan news, Rajendra Rathod, Vasundhara raje