मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि जयपुर एक ही रहे. जिस तरह से यहां चार एसपी बैठतें है उसी तरह से अलग-अलग कलक्टर बैठ जाएं.
जयपुर. चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जहां राजस्थान में 19 नए जिले बनाकर वाहवाही लूट रहे हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी ही कैबिनेट के एक मंत्री इस घोषणा से खुश नहीं है. जयपुर के टुकड़े कर दो जिले बनाने की घोषणा कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariawas) को रास नहीं आई है. खाचरियावास का कहना है कि मैं जयपुर का बेटा हूं. जयपुर का जनप्रतिनिधि हूं. जयपुर से कैबिनेट मंत्री बना हूं. हम सब जयपुर के विधायक चाहते हैं कि जयपुर को जयपुर ही रहने दिया जाए. जयपुर की आन बान शान और विरासत समेत इसका हैरिटेज एक ही रहना चाहिए. हम इसके टुकड़े नहीं करने देंगे.
सीएम की घोषणा को लेकर उन्होंने कहा कि घोषणा हो गई तो क्या कोई हार्ड एंड फास्ट रूल है क्या? हम मुख्यमंत्री से बात करेंगे. खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री चाहते हैं कि जयपुर का विकास हो इस नजरिए से उन्होंने जयपुर के टुकड़े किए गए हैं. लेकिन हम चाहते हैं कि जयपुर एक ही रहे. जिस तरह से यहां चार एसपी बैठतें है उसी तरह से अलग-अलग कलक्टर बैठ जाएं.
राजस्थान में जिलों की रार: मशालें लेकर सड़कों पर उतरे लोग, आरपार की लड़ाई का ऐलान, पुलिस परेशान
दूदू वाले ही सब कुछ तय नहीं करेंगे
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 जिलों की घोषणा में जयपुर जिले में शामिल दूदू को भी नया जिला बनाने की घोषणा भी की थी. लेकिन अब जयपुर की बगरू तहसील दूदू में जाने को तैयार नहीं है. बगरू से कांग्रेस विधायक गंगा देवी भी दूदू जिले में शामिल नहीं होना चाहती हैं. इसे लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि दूद वाले सब कुछ तय नहीं करेंगे. बगरू को लेकर वहीं होगा जैसा गंगा देवी चाहेगी.
राजस्थान में गदर: जिलों की मांग को लेकर जबर्दस्त जंग, कस्बे बंद और लोग सड़कों पर, देखें हालात
बगरू का फैसला वहीं होगा जो गंगादेवी चाहेंगी
दरअसल दूदू को जिला बनाने की घोषणा के साथ ही बगरू और फुलेरा सहित अन्य तहसील तथा उपखंड दूदू जिले में शामिल किए जा रहे हैं. इसका बगरू विधानसभा के लोगों ने विरोध किया है. इसे लेकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि बगरू की भी एमएलए है और दूदू का भी एमएलए है. हमारे लिए दोनों बराबर है. लेकिन बगरू का फैसला वहीं होगा जो गंगादेवी चाहेंगी.
राजस्थान: तेज हुआ जिलों का संग्राम, 5वें दिन भी हाईवे जाम, तस्वीरों में देखें आर पार की लड़ाई
मुख्यमंत्री ने की थी प्रदेश में 19 नए जिले बनाने की घोषणा
सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में राजस्थान में नए 19 जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की थी. उसके बाद से राजस्थान में जश्न और नाराजगी का दौर चल रहा है. जो कस्बे जिले बन गए वहां के लोग जश्न मना रहे हैं. दूसरी तरफ जिन कस्बों को लंबे समय से जिला बनाने की मांग की जा रही थी वे जिले नहीं बने तो वहां गहलोत सरकार के खिलाफ धरना, प्रदर्शन, सड़क जाम और रैलियां निकाली जा रही हैं.
.
Tags: Ashok Gehlot Government, Jaipur news, Rajasthan news, Rajasthan Politics
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल
Top 10 Bank Exams : ये हैं देश की टॉप 10 बैंक परीक्षाएं, पास करके बनते हैं क्लर्क, पीओ और ऑफिसर
WTC Final: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों में टॉप-5 स्पिनर, शेन वॉर्न शीर्ष 20 में भी नहीं