होम /न्यूज /राजस्थान /मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स के बीच टकराव, IAS मुग्धा सिन्हा की जर्मनी यात्रा पर भी लगाए 'ब्रेक'

मंत्रियों और ब्यूरोक्रेट्स के बीच टकराव, IAS मुग्धा सिन्हा की जर्मनी यात्रा पर भी लगाए 'ब्रेक'

आईएएस मुग्धा सिन्हा । फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।

आईएएस मुग्धा सिन्हा । फोटो : न्यूज 18 राजस्थान ।

गहलोत सरकार में मंत्रियों और अफसरशाही के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. सरकार ने एक महीने के भीतर ही दो आईएएस अधिकारियों की ...अधिक पढ़ें

    गहलोत सरकार में मंत्रियों और  ब्यूरोक्रेट्स के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. सरकार ने एक महीने के भीतर ही दो आईएएस अधिकारियों की जर्मनी यात्रा पर रोक लगा दी है. आईएएस एच गुइटे के बाद खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव मुग्धा सिन्हा की प्रस्तावित जर्मनी यात्रा भी रोक दी गई है.

    IAS एसोसिएशन की पहल: कविताओं और लेखन के जरिए आमजन से जुड़ने का प्रयास

    गहलोत सरकार में मुग्धा सिन्हा दूसरी आईएएस अधिकारी है जिनकी जर्मनी यात्रा पर रोक लगाई है। वरिष्ठ आईएएस मुग्धा सिन्हा की 23 से 30 मार्च तक जर्मनी यात्रा प्रस्तावित थी. मुग्धा सिन्हा को डाटा मैनेजमेंट और सिक्युरिटी वेलफेयर स्कीम्स सेमिनार में शामिल होने के लिए जर्मनी जाना था. लेकिन सरकार ने यात्रा पर रोक लगा दी है. रोक लगाने के पीछे क्या कारण रहे इसकी आधिकारिक जानकारी देने से कार्मिक विभाग के अधिकारी बच रहे हैं.

    लोकसभा चुनाव-2019: कांग्रेस में कई सीटों पर फंसा पेच, 26 मार्च के बाद आएगी सूची

    सिन्हा से खाद्य मंत्री मीणा बताए जा रहे हैं नाराज
    माना जा रहा है कि खाद्य मंत्री रमेश मीणा के साथ सिन्हा की तनातनी यात्रा रोकने की प्रमुख वजह रही है. सूत्रों के अनुसार मुग्धा सिन्हा लंबे समय से खाद्य मंत्री के दिशा निर्देशों की अवहलेना कर रही थी. मुग्धा सिन्हा ने महत्वपूर्ण फाइलों को स्वीकृति देने से इनकार कर दिया था. बार बार निर्देशों की अवहेलना से खाद्य मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं. इसी के चलते मुग्धा सिन्हा की जर्मनी यात्रा पर ब्रेक लगा दिए गए हैं.

    Lok Sabha elections-2019: कांग्रेस में नागौर और चूरू की टिकट के लिए घमासान

    आईएएस एच गुइटे की भी रोकी जा चुकी है विदेश यात्रा
    इससे पहले पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दिशा निर्देशों की अवहेलना करने पर तत्तकालीन आरटीडीसी के प्रबंध निदेशक एच गुइटे की 6 मार्च से प्रस्तावित जर्मनी यात्रा को रोक दिया गया था. दरअसल, आटीडीसी प्रबंधन ने मंत्री से बिना पूछे ही सेवानिवृत्त मैनेजर प्रदीप बोहरा का कार्यकाल 3 महीने के लिए बढ़ा दिया था. इसको लेकर पयर्टन मंत्री विश्वेंद्र सिंह नाराज हो गए थे.

    लोकसभा चुनाव-2019: 26 मार्च को राजस्थान के चुनावी दौरे पर आएंगे राहुल गांधी

    Tags: Ashok gehlot, BJP, Congress, Jaipur news, Rajasthan news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें