हमें ऐसा भारत चाहिए जहां अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो. ऐसा भारत नहीं कि जहां आप अपराधी हो लेकिन अपने खिलाफ जारी सरकारी अथॉरिटी के समन का जवाब नहीं देना चाहते, और यह सब केवल एक मुख्यमंत्री और मंत्री से जान पहचान की वजह से. भाजपा को इसका जवाब देना होगा. थरूर ने कहा कि मेरी पार्टी ने माना है कि इन दोनों व्यक्तियों को मामले में लगे आरोपों के चलते इस्तीफा देना चाहिए. साथ ही यह पूरा मामला अदालत तक पहुंचना चाहिए. अदालत में आरोपित साबित करें कि वो अपराधी है कि नहीं. एक सरकारी एजेंसी जांच के लिए किसी अपराधी को बुला रही है, दूसरी ओर सरकार की मुख्यमंत्री और मंत्री उसको बाहर भेजने में मदद कर रहे हैं. इसकी जांच होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-
» वसुंधरा राजे ने ललित मोदी को पद्म पुरस्कार देने की सिफारिश की थी
» क्या धौलपुर के किले से ध्वस्त होगी वसुंधरा की राजगद्दी?
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Congress