होम /न्यूज /राजस्थान /यूपी में प्रियंका, सिंधिया की मदद के लिए कांग्रेस ने राजस्थान से भेजे दो दिग्गज नेता

यूपी में प्रियंका, सिंधिया की मदद के लिए कांग्रेस ने राजस्थान से भेजे दो दिग्गज नेता

ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (File Photo)

ज्योतिरादित्य सिंधिया, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी (File Photo)

जुबेर खान को राष्ट्रीय सचिव के तौर पर पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ लगाया गया है. दोनों मिल कर पार्टी के ...अधिक पढ़ें

    लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश पर अपना पूरा फोकस लगा दिया है. मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया था तो वहीं प्रियंका गांधी को पूर्वी यूपी की कमान सौंपी. अब कांग्रेस ने एक और दांव चला है. कांग्रेस ने राजस्थान के दो बड़े नेताओं को यूपी में बड़ी जिम्मेदारी दी है. राजस्थान कांग्रेस के धीरज गुर्जर और जुबेर खान को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए पार्टी ने राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है.

    कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दोनों की नियुक्ति का आदेश जारी किया है. पार्टी ने धीरज गुर्जर को राष्ट्रीय सचिव बनाते हुए पश्चिमी यूपी के प्रभारी महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ अटैच किया है. वहीं जुबेर खान को राष्ट्रीय सचिव के तौर पर पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के साथ लगाया गया है. दोनों मिल कर पार्टी के लिए काम करेंगे.

    बता दें, कांग्रेस ने पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में 3-3 राष्ट्रीय सचिवों को प्रभारी के साथ अटैच किया है. पश्चिमी यूपी में सिंधिया के साथ राना गोस्वामी, धीरज गुर्जर और रोहित चौधरी मिलकर पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे. वहीं पूर्वी यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी के 'हाथ' को मजबूती देने के लिए जुबेर खान, कुमार आशीष और बाजीराव खड़े काम करेंगे.

    बता दें, राष्ट्रीय सचिव बने धीरज गुर्जर इस बार विधानसभा चुनाव हार गए थे.

    एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी  WhatsApp अपडेट्स

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Congress, Jyotiraditya Madhavrao Scindia, Lok Sabha Election 2019, Priyanka gandhi, Rahul gandhi, Rajasthan Congress Committee, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें