राजस्थान में कोरोना वायरस (COVID-1) के सबसे बड़े हॉटस्पॉट बने राजधानी जयपुर में सोमवार को शहर की चारदीवारी का महत्वपूर्ण 'अजमेरी गेट' (Ajmeri Gate) बंद कर दिया गया. गुलाबी नगरी में बरसों से रहने वाले लोगों की मानें तो परकोटे के द्वार दशकों में कभी बंद नहीं किए गए, लेकिन कोरोना वायरस का संकट इतना गहरा गया है कि इसके चलते इस द्वार को बंद करने की भी नौबत आ गई. पिंकसिटी में चाहे कितनी बड़ी विपत्ति आई हो, लेकिन शहर के परकोटे के ये दरवाजे कभी बंद नहीं किए गए.
को सवाई जय सिंह ने 1727 में बनवाया था. यह अजमेर से आने का रास्ता होने के कारण इसे
नाम दिया गया. अजमेरी गेट की तरह इससे आगे न्यू गेट, सांगानेरी गेट और घाटगेट बने हुए हैं. ये सभी दरवाजे पिकंसिटी की चारदीवारी में बने हुए हैं. इन्हीं दरवाजों से शहर के परकोट में एंट्री होती है. लेकिन, इन दिनों शहर के परकोटे में स्थित रामगंज इलाका कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट बना हुआ है. कोराना वायरस के फैलते संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए परकोटे में पिछले काफी समय से कर्फ्यू लगा हुआ है. परकोटा पूरी तरह से सील है.
अब इसमें और सख्ती बरतते हुए परकोटे का महत्वूर्ण अजमेरी गेट भी बंद कर दिया गया है. पुलिस ने लोगों की आवाजाही पर नियंत्रण करने के लिहाज से इस गेट को बंद कराया है. यहां से परकोटे में जाने वाले लोग इसके दोनों छोर पर बने छोटे रास्ते उपयोग में लें सकेंगे, लेकिन इनसे आने जाने वालों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी. अजमेरी गेट पर आम तौर पर भीड़भाड़ होती हैं. हजारों वाहनों की आवाजाही के कारण ये गेट कभी बंद नहीं किया जाता.
इसी के नजदीक इंदिरा बाजार है जहां पर गारमेंट्स और मोबाइल कम्प्यूटर एसेसरीज की दुकानें हैं. अजमेरी गेट पर दुपहिया वाहनों का बड़ा बाजार भी है. लिहाजा यहां आम तौर पर सैकड़ों की संख्या में लोग दिखाई देते हैं. राजधानी में कोरोना के बढ़ते संकट पर नियंत्रण पाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है. इसी प्रयास में अजमेरी गेट को बंद किया गया है.
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 897 तक जा पहुंची है. कोरोना प्रदेश के 25 जिलों में दस्तक दे चुका है. प्रदेश में कोरोना से अब तक 11 लोगों मौत हो गई है. राजस्थान में इसका सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जयपुर है. यहां कोरोना के 370 पॉजिटिव केस हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 14, 2020, 07:37 IST