कोरोना संकट काल (Corona crisis) के चलते आए आर्थिक संकट को देखते हुए राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel) पर तीसरी बार वैट (VAT) बढ़ा दिया है. इसके तहत पेट्रोल पर 2 फीसदी और डीजल पर 1 फीसदी वैट बढ़ाया गया है. वित्त विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी करते हुए नई दरों को गुरुवार मध्यरात्रि से लागू किया है. राजस्थान में अब पेट्रोल पर अब वैट 36 की जगह 38 और डीजल पर 27 की जगह 28 प्रतिशत हो गया है.
की अवधि में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की वैट दरों में तीसरी बार वृद्धि गई है. इससे पूर्व 21 मार्च को
पर 4-4 फीसदी वैट बढ़ाया था. उससे पहले 15 अप्रैल को पेट्रोल पर 2 प्रतिशत और डीजल पर 1% वैट बढ़ाया गया था. सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर तीसरी बार वैट की दरें बढ़ाकर साफ संकेत दे दिया है कि वह कोराना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण खाली चल रहे सरकारी खजाने को भरने के लिए प्रतिबद्ध है.
राज्य सरकार ने हाल ही में कृषि जिंस पर 2 फ़ीसदी कृषक कल्याण शुल्क भी लगाया है. दरअसल सरकार चाहती है कि कोराना संकट से उत्पन्न परिस्थितियों पर काबू पाने के लिए पेट्रोल और डीजल पर कर का भार बढ़ाना बेहद जरूरी है. इसलिए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है. सरकार के इस निर्णय से वित्तीय स्थिति में सुधार होगा.
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार ने हाल ही में पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 13 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है. इस बदलाव से आम आदमी की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फ्यूल पंप पर रिटेल के दाम जस के तस रहेंगे. पेट्रोल-डीजल पर बढ़ी हुई ड्यूटी को ऑयल मार्केटिंग कंपनियां वहन करेंगी. एक्साइज ड्यूटी की नई दर मंगलवार आधी रात से लागू हो गई हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 07, 2020, 18:23 IST