COVID-19 Update: राजस्थान के 34 में से 31 जिलों में Corona का आतंक, यहां देखें लिस्ट

अभी दवा की खोज और ट्रायल में बहुत लंबा समय लगता है.
COVID-19 Update: राजस्थान में 2576 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. प्रदेश में फिलहाल कुल 1911 केस एक्टिव हैं.
- News18 Rajasthan
- Last Updated: May 17, 2020, 10:42 AM IST
जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. जेल के अंदर कैदी तक भी इस वायरस से सुरक्षित नहीं हैं. हालांकि, कोरोना वॉरियर्स के साथ-साथ सरकार भी कोविड-19 को हराने के लिए दिन-रात कम कर रही है. इसके बावजूद भी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहे हैं. अब तक राजस्थान के 34 में से 31 जिलों में कोरोना वायरस फैल चुका है.
जानकारी के मुताबिक, 5030 सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 2991 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अब तक प्रदेश भर में 2576 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. हालांकि, अभी भी प्रदेश में कुल 1911 केस एक्टिव हैं. खास बात यह है कि 47 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक दूसरे राज्यों से प्रदेश में आए 386 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
एक साथ 116 पॉजिटिव नए केस आए थे सामने
वहीं, शनिवार को ही राजधानी जयपुर की जिला जेल (District Jail of Jaipur) में एक साथ 116 पॉजिटिव नए केस सामने आए थे. इससे प्रदेशभर की जेलों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के दोपहर 2 बजे जारी हुए बुलेटिन के अनुसार राजधानी जयपुर में आज पाए गए 122 मरीजों में से 116 जयपुर जेल से हैं. जयपुर की जिला जेल में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें जेल सुप्रिंटेंडेंट भी शामिल हैं.ये हैं कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
जयपुर में 1552
जोधपुर में 1054
कोटा में 321
अजमेर में 255
टोंक में 147
नागौर में 162
भरतपुर में 123
चित्तौड़गढ़ में 152
बांसवाड़ा में 68
भीलवाड़ा में 50
झुन्झुनू में 56
झालावाड़ में 48
बीकानेर में 47
जैसलमेर में 47
पाली में 114
दौसा में 33
उदयपुर में 363
धौलपुर में 24
चूरू में 33
अलवर में 33
हनुमानगढ में 14
सवाई माधोपुर में 17
डूंगरपुर में 60
सीकर में 27
प्रतापगढ़ में 5
राजसमन्द में 33
करौली में 10,
जालोर में 69,
बाड़मेर में 19
सिरोही में 32
बारां में 4
ये भी पढ़े-
Rajasthan:पत्नी ने प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को प्रेमी के हाथों मरवाया
Rajasthan: किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास फसल गिरवी रखकर ले सकेंगे कर्ज

जानकारी के मुताबिक, 5030 सैंपल की जांच की गई है. इनमें से 2991 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अब तक प्रदेश भर में 2576 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं. हालांकि, अभी भी प्रदेश में कुल 1911 केस एक्टिव हैं. खास बात यह है कि 47 नए मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें से चार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक दूसरे राज्यों से प्रदेश में आए 386 प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
एक साथ 116 पॉजिटिव नए केस आए थे सामने
वहीं, शनिवार को ही राजधानी जयपुर की जिला जेल (District Jail of Jaipur) में एक साथ 116 पॉजिटिव नए केस सामने आए थे. इससे प्रदेशभर की जेलों में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग के दोपहर 2 बजे जारी हुए बुलेटिन के अनुसार राजधानी जयपुर में आज पाए गए 122 मरीजों में से 116 जयपुर जेल से हैं. जयपुर की जिला जेल में अब तक कुल 126 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें जेल सुप्रिंटेंडेंट भी शामिल हैं.ये हैं कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
जयपुर में 1552
जोधपुर में 1054
कोटा में 321
अजमेर में 255
टोंक में 147
नागौर में 162
भरतपुर में 123
चित्तौड़गढ़ में 152
बांसवाड़ा में 68
भीलवाड़ा में 50
झुन्झुनू में 56
झालावाड़ में 48
बीकानेर में 47
जैसलमेर में 47
पाली में 114
दौसा में 33
उदयपुर में 363
धौलपुर में 24
चूरू में 33
अलवर में 33
हनुमानगढ में 14
सवाई माधोपुर में 17
डूंगरपुर में 60
सीकर में 27
प्रतापगढ़ में 5
राजसमन्द में 33
करौली में 10,
जालोर में 69,
बाड़मेर में 19
सिरोही में 32
बारां में 4
ये भी पढ़े-
Rajasthan:पत्नी ने प्रेम संबंधों में बाधक बन रहे पति को प्रेमी के हाथों मरवाया
Rajasthan: किसान ग्राम सेवा सहकारी समिति के पास फसल गिरवी रखकर ले सकेंगे कर्ज