जयपुर. राजस्थान में सोमवार को फिर कोरोना (COVID-19) के 3 दर्जन नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. प्रदेश में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2221 हो गई है. वहीं राज्य में कोरोना से मौतों (Deaths) का आंकड़ा भी बढ़कर अब 44 तक पहुंच गया है. राजधानी जयपुर में रामगंज अभी भी एपिसेंटर (Epicenter) बना हुआ. कोरोना अब प्रदेश के 33 में से 28 जिलों में अपने पांव पसार चुका है.
629 मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एसीएस रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रदेश में 36 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इनमें से 9-9 केस जयपुर और झालावाड में पाए गए हैं. जोधपुर और टोंक में 6-6 नए मरीज सामने आए हैं. कोटा में 4, जैसलमेर और
भीलवाड़ा में 1-1 पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना से जयपुर में 3 और मौतें दर्ज की गई हैं. इससे मौतों की संख्या 44 तक पहुंच गई है. अब तक पॉजिटिव पाए गए केसेज में से 629 मरीजों की रिपोर्ट नगेटिव आ चुकी है. इनमें से 263 को डिस्चार्ज कर दिया गया है.
अब जयपुर में 817 और जोधपुर में 431 पॉजिटिव मरीज
सोमवार को नए सामने आने के बाद अब जयपुर में 817 और जोधपुर में 431 पॉजिटिव मरीज हो गए हैं. वहीं कोटा में भी संख्या बढ़कर 162 तक जा पहुंची है. इनके अलावा अजमेर में 123, भरतपुर में 110 और टोंक में 121 पॉजिटिव मरीज हैं. बांसवाड़ा में 62, नागौर में 113, बीकानेर में 37, झुन्झुनूं में 42, जैसलमेर में 35, भीलवाड़ा में 34, झालावाड़ में 39, दौसा में 21, चूरू में 14 और हनुमानगढ़ में 1-1 पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं. अलवर में 7, सवाई माधोपुर में 8, डूंगरपुर में 6, धौलपुर में 5, सीकर में 5, उदयपुर में 5, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2, चित्तौड़गढ़ और राजसमन्द में 1-1 पॉजिटिव केस है. जयपुर का रामगंज अभी भी कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ. जयपुर में कल सामने आए 16 केसेज में से 6 रामगंज से ही थे.
Lockdown: राजस्थान में 3 मई के बाद भी राहत नहीं! सीएम गहलोत ने दिए संकेत
Lockdown: प्रवासी राजस्थानियों की घर वापसी, गृह विभाग ने जारी किए ये निर्देशब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona epidemic, Corona positive, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2020, 11:15 IST