सीएम गहलोत ने अपने ट्वीट में यह भी कहा है कि अन्य राज्यों में नए स्ट्रेन वाले वायरस न फैलें इसके लिए भी राज्यों को जरूरी कदम उठाने की आवश्यकता है. सीएम ने प्रदेश में इस सम्बन्ध में किए गए प्रावधानों की जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में दूसरे राज्यों से आने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे की अवधि की RT-PCR रिपोर्ट जरूरी की गई है. इतना ही नहीं बिना टेस्ट के आने वाले यात्रियों को 15 दिन क्वारंटीन किया जाएगा. गौरतलब है कि पिछले दिनों ही राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों लेकर नई गाइडलाइन जारी की है जिसमें ये सब प्रावधान किए गए हैं.
देश के जिन राज्यों में कोरोना का
नया स्ट्रेन मिला है उनमें राजस्थान भी शामिल हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राजस्थान में नए स्ट्रेन के कुल 22 मामले सामने आ चुके हैं. सबसे ज्यादा पंजाब में अब तक 336 लोगों में नया स्ट्रेन मिल चुका है जबकि तेलंगाना में 87, दिल्ली में 65 और महाराष्ट्र में 56 लोगों में नए स्ट्रेन की पुष्टि हो चुकी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 24, 2021, 19:49 IST