कोरोना वायरस (COVID-19) के संक्रमण के दौर में अनलॉक-1 में शादी समारोह (Wedding ceremony) के लिए दी गई छूट का बेजा फायदा उठा रहे लोगों पर नकेल कसने के लिए अब जिला प्रशासन सख्त हो गया है. यहां पिछले दिनों एक शादी में भीड़ जुटने के बाद समारोह में शामिल हुए लोगों में से 16 के कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसमें से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई, तो अब प्रशासन और सख्ती बरतने लगा है. पहले तो प्रशासन ने इस शादी के आयोजकों पर 6,26,600 रुपए का जुर्माना लगाया था. उसके बाद अब भीलवाड़ा में शादी समारोह पुलिस की मौजूदगी (Police presence) में हो रहे हैं. यहां तक कि मंडप में संबंधित इलाके के थानेदार को वहां बैठकर निगरानी करनी पड़ रही है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन हो रहा है या नहीं.
में देखने को मिली. भीलवाड़ा शहर के कांची रिसॉर्ट में शैलेंद्र चौधरी के पुत्र हर्षित की शादी में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. इसमें वधू पक्ष ब्यावर से आया था. वर-वधू दोनों ओर से कुल
इस शादी में सम्मिलित हुए. दूल्हे और दुल्हन सहित सभी ने मास्क लगा रखे थे. कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए प्रतापनगर थानाधिकारी भजनलाल खुद मंडप में मौजूद रहे. इस दौरान वहां Unlock 1.0 की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाया गया.
आपको बता दें कि कोरोना संक्रमण पर तेजी से काबू पाकर भीलवाड़ा देश-विदेश में मशहूर हुआ था. भीलवाड़ा देशभर में रोल मॉडल बनकर उभरा था. लेकिन 13 जून को भीलवाड़ा के भदादा मोहल्ले में हुई शादी में कोरोना प्रोटोकॉल की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इसका नतीजा यह हुआ कि शादी समारोह में शामिल हुए लोगों का जब कोरोना टेस्ट करवाया गया, तो उनमें से 16 लोग पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं एक संक्रमित की मौत हो गई थी. इस पर जिला कलक्टर ने राजेंद्र भट्ट ने दूल्हे के पिता पर 6,26,600 का जुर्माना लगा दिया था. भीलवाड़ा प्रशासन की यह कार्रवाई भी देशभर में चर्चित रही थी.
उसके बाद अब भीलवाड़ा प्रशासन ने शादियों के मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. अब भीलवाड़ा शहर में शादियां पुलिस-प्रशासन की निगरानी में हो रही है. कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. शादी में पुलिस की सख्त पहरेदारी भी नजर आने लगी है. यहां तक की मंडप में दूल्हा-दुल्हन के फेरों के समय भी संबंधित थाने के थानाधिकारी मौजूद रहते हैं. पूरे समारोह के दौरान वे नजर रखते हैं कि वहां उपस्थित लोगों की संख्या 50 से कम हो. सभी ने मास्क ने लगा रखा या नहीं. सैनेटाइजर का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है या नहीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 29, 2020, 12:19 IST