Rajasthan Corona News: राजस्थान में पिछले 10 दिन में कोरोना संक्रमण से 215 मरीजों की मौत रिकॉर्ड की गई है.
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan COVID-19 Update) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) के 8428 नए पॉजिटिव केस मिले, वहीं 22 मरीजों की मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि 12 हजार 839 मरीज ठीक भी हो गए. लेकिन कोरोना से मौत के आंकड़ों में इजाफा हो रहा है. मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट (Medical health department) की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे में जयपुर में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया. भरतपुर में 3, गंगानगर, झुंझुनूं, राजसमंद में 2-2 और उदयपुर, सीकर, कोटा, जोधपुर, दौसा, भीलवाड़ा, अजमेर और अलवर में 1-1 मरीज की मौत हो गई.
अब प्रदेश में 58,603 एक्टिव केस हैं. कोरोना के नए केस जोधपुर में 599, गंगानगर में 509, उदयपुर में 433, अलवर में 390, अजमेर में 380, डूंगरपुर में 375 और राजसमंद में 328 मरीज मिले हैं.
जनवरी के आखिरी आठ दिनों में ज्यादा मौतें
पिछले पांच दिनों से सक्रिय मामले घटने के बावजूद राज्य में 20 से ज्यादा मौतें हुई है. लगातार 8वें दिन राज्य में प्रतिदिन 20 से अधिक लोगों की मौत कोरोना से हुई है. राज्य ने आठ दिनों में 173 मौतों की सूचना दी है जो जनवरी में हुई मौतों का 56 फीसदी था. इससे पता चलता है कि जनवरी की अधिकांश मौतें महीने के आखिरी आठ दिनों में हुई है.
19 वर्षीय एनसीसी कैडेट से सीनियर ने रुपयों के बदले मांगी अस्मत, दी रेप की धमकी
दिसंबर की तुलना में जनवरी में करीब दोगुनी सैंपलिंग
जनवरी में राज्य में ओमीक्रोन के तेजी से फैलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टेस्ट के लिए अधिक सैंपलिंग कराकर अपनी निगरानी तेज कर दी थी. जनवरी में दिसंबर की तुलना में दोगुने से ज्यादा सैंपल लिए गए. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में 17 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए जबकि दिसंबर में 9 लाख से ज्यादा सैंपल लिए गए थे. जनवरी में मौतें और पॉजिटिव केस भी दिसंबर की तुलना में बहुत ज्यादा आए.
राज्य में तीन फीसदी बढ़ी संक्रमण दर, दो हजार केस बढ़े
प्रदेश में बुधवार को टेस्ट पॉजिटिविटी रेट में 3 फीसदी का उछाल आया है. 1 फरवरी को राज्य में पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी थी, जो बढ़कर 14 फीसदी पर पहुंच गई. राज्य में आज 58 हजार 880 लोगों के सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 8428 पॉजिटिव निकले. सबसे ज्यादा 40 फीसदी संक्रमण दर श्रीगंगानगर में रही. राज्य में 33 में से 21 ऐसे जिले है जहां संक्रमण दर 10 फीसदी से ऊपर रही. वहीं, नागौर, बीकानेर, अलवर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बारां, बाड़मेर, करौली, दौसा और जालौर में संक्रमण दर 10 फीसदी से कम रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: COVID 19 cases in Rajasthan, Jaipur news, Omicron Alert, Rajasthan news
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, दिखाई अपने आलीशान घर की झलक, देखें इनसाइड PHOTOS
Positive Story: झुग्गियों में पले-बढ़े, दिल्ली पुलिस में बने कांस्टेबल, शुरू की 'थान सिंह की पाठशाला'
JAISLMER: अभ्यास के दौरान 3 मिसाइलें मिसफायर होने से फैली सनसनी, 2 खेत में मिलीं, एक की तलाश जारी