दूसरी लहर में जयपुर में 21 से लेकर 40 साल तक के लोगों पर कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा देखने को मिला.
जयपुर. चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोना की तीसरी लहर (Corona's third wave) में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई है. अब ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तीसरी लहर आ चुकी है? क्योंकि राजस्थान में अप्रैल और मई में ही बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना पॉजिटिव (Children corona positive) हुए हैं. राज्य के दूसरे जिलों की तरह राजधानी जयपुर में भी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. अप्रैल और मई के महीने में एक ओर जहां 10 तक साल के साढ़े तीन हजार से अधिक बच्चे पॉजिटिव हो चुके हैं, वहीं 11 से 20 साल के 10,000 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रदेशभर में इनकी संख्या कितनी होगी.
कोरोना की दूसरी लहर में अब नए मामले सामने आने का सिलसिला कुछ कम होने लगा है, लेकिन अभी से ही तीसरी लहर को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं. कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे, लेकिन राजस्थान में तो बच्चे दूसरी लहर में ही कोरोना से प्रभावित होने लगे हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल और मई के महीने में जयपुर में 10 साल तक के 3 हजार 589 और 11 से 20 साल तक के 10 हजार 22 किशोर कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
आंकड़ों पर एक नजर
- अप्रेल में 0 से 10 साल के कुल 1672 बच्चे पॉजिटिव हुये.
- अप्रेल में 11 से 20 साल तक के 4681 बच्चे पॉजिटिव हुये.
- 1 से 23 मई तक 0 से 10 साल के 1917 बच्चे पॉजिटिव हुये.
- 1 से 23 मई तक 11 से 20 साल के 5341 किशोर पॉजिटिव हुये.
60,000 से अधिक लोग 2 महीनों में हुए कोरोना पॉजिटिव
दूसरी लहर में जयपुर में 21 से लेकर 40 साल तक के लोगों पर कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा देखने को मिला. इस आयु वर्ग के 60,000 से अधिक लोग इन 2 महीनों में ही पॉजिटिव हुए हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में बच्चों के पॉजिटिव होने से चिंताएं बढ़ गई हैं. इस साल की शुरुआत के महीनों पर गौर करें तो हालात बिल्कुल उल्टे नजर आए. इस साल जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने में जयपुर में 20 साल तक के महज 431 बच्चे ही पॉजिटिव हुए थे.
बच्चों को संक्रमण से बचाना है तो सावधानी जरूरी
जयपुर के सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा का का कहना है कि अप्रैल और मई में कोरोना की दूसरी लहर का कहर देखने को मिला. बड़ी संख्या में लोग पॉजिटिव हुए. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन भी पूरी तरह से नहीं हुआ. इसके कारण से बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो गए. ऐसे में बच्चों को इस कहर से बचाने के लिए बहुत एहतियात बरतने की आवश्यकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona case in Rajasthan, Corona infection, Corona third wave, Corona Update
Kiara-Sidharth Wedding : सिद्धार्थ-कियारा की शादी में खर्च हुए 6 करोड़! किस बॉलीवुड जोड़ी ने की सबसे महंगी शादी?
Photos: तुर्की पहुंचे भारत के जूली-रोमियो-हनी और रैंबो, बचा रहे लोगों की जान, अंतरराष्ट्रीय मिशनों में हैं एक्सपर्ट
बच्चे नहीं देख सकते निर्वस्त्र पुतले, बिना अंडरवियर पहने निकलने पर होती है जेल! विचित्र हैं देशों के ये नियम